कोरोना काल में बिहार के सरकारी कर्मियों का नहीं कटेगा वेतन और पेंशन

Patna: कोरोना महामारी ने दुनिया को आर्थिक मंदी के दौर में धकेल दिया है. एक तरफ जहां प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां जा रही है तो वहीं सरकारी नौकरियों में वेतन की कटौती हो रही है. कई राज्य सरकारों ने अपने यहां वेतन में कटौती की है, लेकिन बिहार में राज्य कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने अपने कर्मियों के वेतन और पेंशन में कटौती नहीं करने का भरोसा दिया है.

बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद बिहार में किसी भी राज्यकर्मी के वेतन और पेंशन में कटौती नहीं की जाएगी. विकास के कार्यों और आपदा राहत को लेकर भी राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पैसे की जरूरत पड़ने पर कर्ज लेकर बिहार में विकास कार्यों को जारी रखा जाएगा. बता दें कि सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, महाराष्ट्र, केरल जैसे तथाकथित बिहार से अधिक विकसित राज्यों ने कोरोना संकट के इस काल में अपने कर्मियों के वेतन व पेंशन में 30 से 50 दिन तक कटौती कर ली है. लेकिन बिहार के कर्मियों के वेतन पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *