BREAKING : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, इस विभाग में 7987 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
बिहार के बेरोजगार युवकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 7987 पदों पर बहाली होगी। ताजा जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने इन नए पदों का सृजन करने का बड़ा फैसला लिया है। इसमें 2673 पद पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचार राज्य के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सेवा देंगे। वहीं राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी डिप्लोमा पास करने वाले छात्रों का 3990 पद सृजित किए गए हैं।

बताते चलें कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के लिए एक के बाद एक चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग तेजस्वी यादव के जिम्मे है। दूसरी ओर कल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राजस्व विभाग में चार हजार पांच सौ युवाओं के बीच नौकरी पत्र का वितरण किया।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं