अभी-अभी : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान शुरू, अलर्ट रहें लोग

अभी अभी तेज मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान शुरू होने से अचानक बिहार का मौसन बदला बदला नजर आ रहा है। दिनभर गर्मी से परेशान होने के बाद अचानक दोपहर में दरभांग मधुबनी सही पूरे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने की बात सामने आ रही है।

केरल में आया मॉनसून, झारखंड में पहुंचेगा इतने दिनों बाद, 8 जून को राज्य के इन इलाकों में बारिश का अनुमान :

केरल में शुक्रवार को मॉनसून आ गया. झारखंड में 15 दिनों के बाद मॉनसून की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आठ जून को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है.

मॉनसून आने तक प्री मॉनसून गतिविधि जारी रहेगी. जून माह में अब तक रांची में 43 मिमी बारिश हुई है. शुक्रवार को भी राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 34.5 तथा न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *