माँ नहीं रही… देहांत के अगले दिन मैट्रिक परीक्षा देने पहुंची बिटिया, ताली बजाकर सब ने किया स्वागत

मां का हुआ देहांत, बिटिया अगले दिन देने पहुंची 10वीं का एग्जाम : देशभर के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिससे बेहतर अंक प्राप्त कर आगे का भविष्य संवारा जा सके। क्योंकि, बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर ही वे भविष्य में आगे बढ़ सकेंगे। ऐसे में बच्चों पर बेहतर प्रदर्शन का भी दबाव है। वहीं, इस दबाव के बीच गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें 10वीं में पढ़ रही बच्ची की मां का देहांत हो गया, लेकिन फिर भी बच्ची ने हौंसला नहीं हारा और परीक्षा के पहले दिन ही पेपर देने पहुंच गई।

वडोदरा के दंतेश्वर इलाके में खुशी परिवार के साथ रहती हैं। वह 10वीं बोर्ड की कक्षा में पढ़ रही थी। वहीं, पेपर नजदीक आने पर खुशी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी।

खुशी के 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने पर परिवार में सभी सदस्यों को खुशी थी कि उनकी बेटी कक्षा10वीं की परीक्षा दे रही है, जिसके बाद वह आगे बढ़कर अपने भविष्य की नींव को मजबूत करेगी।

खुशी ने मां के देहांत के बाद हिम्मत से काम लिया और अगली सुबह परीक्षा देना पहुंच गई। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुशी के परीक्षा देने के बाद उनकी मां का अंतिम संस्कार किया गया है। छोटी बच्ची के साथ घटी इस घटना के बाद उनके पड़ोस में रहने वाले सभी लोग स्तब्ध हैं।

गुजरात बोर्ड एग्जाम 14 मार्च से शुरू हुए हैं, जो कि 25 मार्च तक चलेंगे। वहीं, इस बार 10वीं और 12वीं को मिलाकर कुल 16.49 लाख बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। इसके लिए 1763 सेंटर पर 56,633 क्लासरूम में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, 10वीं की परीक्षा एक, तो 12वीं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *