गुजरात में बिहारी मजदूरों का बुरा हाल, सड़क पर उतरकर किया वि’रोध-प्र’दर्शन, कहा- हमें घर जाना है

गुजरात के सूरत में लाॅकडाउन के बीच घर भेजने की मांग काे लेकर मंगलवार काे सैकड़ाें मजदूर सड़काें पर उतर अाए। उन्हाेंने एक निर्माण कंपनी के दफ्तर अाैर वहां खड़ी दाे काराें में ताे/ड़फाे/ड़ की। पुलिस के अनुसार ठेकेदाराें ने सूरत में डायमंड बुर्स काॅम्प्लेक्स के निर्माण के लिए इन मजदूराें काे काम पर रखा था। डीसीपी (जाेन-3) विधि चाैधरी के अनुसार निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए ठेकेदाराें ने डीसी से मंजूरी लेकर गुजरात के दूसरे हिस्साें से काफी संख्या में मजदूराें काे यहां बुला लिया था।

इस पर पुराने मजदूर भ/ड़क गए। उन्हाेंने अाशंका जताई िक बाहर से लाए गए मजदूर उनके बीच संक्रमण फैला सकते हैं। साथ ही कहा कि अगर बाहर से मजदूर सूरत में लाए जा सकते हैं ताे वे लाेग अपने घर क्याें नहीं जा सकते। पुलिस के अनुसार इसी मांग पर हिं/सा भ/ड़क गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एफअाईअार दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सूरत के ही डिंडोली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई से भ/ड़के लोगों ने पुलिस पर प/थराव कर दिया। ह/मले में दो पुलिसकर्मी घा/यल हाे गए। उनकी गाड़ी काे भी नुकसान पहुंचा। करीब एक घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मंगलवार शाम को भीड़ ने पुलिस पर ह/मला कर दिया। पुलिस के मुताबिक शहर के टिक्कीपारा बाजार में लॉकडाउन के बावजूद 300 लोगों की भीड़ जमा थी। पुलिस उन्हें हटाने गई। इस पर भीड़ ने जवानों पर प/थराव किया और बोतलें फेंकी। इसमें कई जवान घा/यल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिं/सा काबू करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाना पड़ा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *