गुलजार ने किया NRC का विरोध, कहा-दिल्लीवालों से डर लगता है, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं

संशोधित नागरिकता कानून के बढ़ते विरोध के बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने कहा कि इन दिनों उन्हें दिल्लीवालों से डर लगता है, क्योंकि कोई नहीं जानता ‘वे कौन सा कानून ले आएं’. एक कार्यक्रम के दौरान गुलजार ने सीएए के खिलाफ हो रहे देशभर में प्रदर्शन का जिक्र करते हुए ये सब बातें कहीं.

द quint की रिपोर्ट के अनुसार ‘आंधी’ और ‘माचिस’ जैसी फिल्मों के निर्देशक गुलजार ने कहा कि जब वो उनके मित्र से दिल्ली मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे. गुलजार ने हंसते हुए कहा, “इन दिनों आप नहीं जानते कि ‘दिल्ली-वाले’ क्या कानून ला देंगे.’’

गुलजार ने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा,“मैं आपको ‘मित्रों’ संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया.” उन्होंने इशारों-इशारों में पीएम मोदी के भीड़ को संबोधित करने के पसंदीदा तरीके का जिक्र किया.

पिछले कई दिनों से देशभर में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम सितारें भी इसका विरोध कर रहे हैं. कोई सोशल मीडिया के जरिए विरोध कर रहा है, तो कोई सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *