हारकर भी जीत गए तेजस्वी, CBI को चैलेंज करना और दिल्ली हाईकोर्ट जाना लालू का गेम प्लान था
PATNA : 25 मार्च 2023, वह तारीख जिस दिन लालू के लाल और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को देश की राजधानी दिल्ली में स्थित सीबीआई कार्यालय में ना सिर्फ उपस्थित होना होगा बल्कि पूछताछ में सहयोग भी करना होगा। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब इस मामले में इफ और बट की कोई गुंजाइश नहीं है। सीबीआई ने कुछ दिनों पहले तेजस्वी को लैंड फॉर जॉब्ज मामले में समन जारी किया था। बावजूद इसके तेजस्वी पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके उलट उन्होंने ना सिर्फ सीबीआई का मखौल उड़ाया बल्कि खुला चलैंज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए। तेजस्वी ने याचिका दर्ज कर आग्रह किया की उनके खिलाफ जो समन जारी किया गया है उसे रद्द कर दिया जाए। सीबीआई बेकार में उन्हें तंग कर रही है। इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।

कोर्ट में तेजस्वी ने क्या तर्क दिया
दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी ने कहा की साल 2004 में मेरे पिता को केंद्र में रेल मंत्री बनाया गया था। उस समय यूपीए की सरकार थी और डॉ मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे। वर्तमान समय में मेरी उम्र लगभग 32 साल है। अगर 2004 से लेकर 2009 तक की बात की जाए तो मैं नाबालिग था। आसान भाषा में कहा जाए तो काफी छोटा था।
सीबीआई ने क्या कुछ कहा
कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने तर्क दिया की हम तेजस्वी को गिरफ्तार करने नहीं जा रहे हैं। उन्हें सिर्फ और सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। हम कोर्ट को इस बात के लिए आश्वस्त करते हैं की किसी भी कीमत पर गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।
बिहार में गरमाई राजनीति
जब से बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोडकर महागठबंधन का दामन थामा है, तब से लगातार लालू परिवार को केंद्रीय जांच समिति द्वारा बार—बार परेशान किया जा रहा है। नीतीश कुमार खुद कई बार कह चुके हैं की जब हम लोगों ने मोदीजी के खिलाफ 2014 में महागठबंधन बनाया था तब हम लोगों को अलग करने के लिए इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई की। चार साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक चार्जशीट जमा नहीं हो पाया है। अब हम लोग दोबारा एक साथ आए हैं तो फिर से इस तरह का हत्थकंडा अपनाया जा रहा है।
आखिरकार हो क्या रहा है
राजद सुप्रीमों लालू यादव सिंगापुर से किडनी का इलाज करवाकर वापस भारत लौट आए हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया है। भारत वापस लौटने के बाद बिहार के पूर्णिया में आयोजित महागाठबंधन की रैली को लालू ने ना सिर्फ आॅनलाइ माध्यम से संबोधित किया बल्कि भाजपा सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धो डाला। लालू की स्पीच ने मानो भाजपा को चिढ़ा दिया हो। फिर क्या था। पहले सीबीआई और फिर ईडी ने लालू परिवार को टार्गेट करना शुरू किया। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पहले पटना स्थित राबड़ी आवास पर छापा मारा गया, फिर इसके तुरंत बाद दिल्ली स्थित लालू की बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती की सरकारी आवास पर रेड किया गया है।
बताया जाता है की इस रेड के दौरान तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी राजश्री यादव बेहोश तक हो गई। अंत में उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया गया।
लालू परिवार के लिए आई खुशखबरी, राजद ने बीजेपी को कहा कुत्ता
छापेमारी के बीच में एक खबर आती है की लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने को कहा जाता है। सुनवाई के बाद जैसे ही कोर्ट से बाहर यह खबर आती है की लालू परिवार की बेल याचिका को कोर्ट ने रद्द करने से साफ इंकार कर दिया है, वैसे ही राजद समर्थक और विधायक खुशी से झूम उठे। बिहार विधान सभा परिसर में लड्डू का वितरन किया गया। भाजपा नेताओं को पहले ट्रोल्स किया गया फिर मिठाई खाने का आॅफर दिया गया। भाजपा नेताओं ने जब लड्डू खाना सवीकार नहीं किया तो राजद के आफिसियल ट्विटर्स हैंडल पर एक विवादित ट्वीट किया गया। इसमें कहा गया था की घी के लड्डू कुत्ते को नहीं पचता है। हालांकी इस ट्वीट में डायरेक्ट तौर पर भाजपा या भाजपा के किसी भी नेता का नाम नहीं लिया गया था।
अंत में अब आगें क्या होगा
बिहार की राजनीति में आने वाला दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अगले साल 2024 में लोक सभा का इलेक्शन होना है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को अपने साथ लाने का जिम्मा पार्टी का वरिष्ठ नेताओं को सौंपा है। संभवत: यही कारण है की कुछ दिनों से ना तो बीजेपी पर सीएम नीतीश कुछ बोल रहे हैं और ना बीजेपी वाले नीतीश को टार्गेट कर रहे हैं। एक तरह से कहा जाय तो बिहार की राजनीति लालू परिवार के चारों ओर घूम रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की सीएम नीतीश कुमार लोक सभा चुनाव तक महागठबंधन के साथ रहते हैं या एक बार फिर से बीजेपी के साथ हो लेते हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं