हाजीपुर से जंदाहा & जंदाहा से समस्तीपुर जाना होगा आसान, सरकार ने रोड चौड़ा करने का लिया फैसला

हाजीपुर-मुसरीघरारी सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी : हाजीपुर के पासवान चौक से जनदहा और जनदहा से होते हुए समस्तीपुर के मुसरीघरारी तक आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बिहार सरकार के फैसले के अनुसार इस रोड को चौड़ा किया जाएगा. कहने के लिए या नेशनल हाईवे है लेकिन वर्तमान समय में इसकी चौड़ाई स्टेट हाईवे से भी कम है. ताजा अपडेट के अनुसार इस सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इतना ही नहीं जंदाहा शहर में लोगों को जाम की परेशानी से निजात मिल सके इसलिए एक बाईपास का भी निर्माण किया जाएगा. आइए आपको डिटेल में पूरी ख़बर बताते हैं…

हाजीपुर-मुसरीघरारी राष्ट्रीय राजमार्ग-322 दस मीटर चौड़ा होगा। दो पैकेज में इस सड़क के चौड़ीकरण का काम होगा। पहले पैकेज में हाजीपुर से जंदाहा और दूसरे पैकेज में जंदाहा से मुसरीघरारी तक सड़क को चौड़ा करने का काम किया होगा। पहले पैकेज के तहत 34.7 किलोमीटर तथा दूसरे में शेष सड़क के निर्माण का कार्य होगा। इस सड़क की कुल लंबाई 58.45 किलोमीटर है। इसके निर्माण और भूमि अधिग्रहण पर क्रमश 90 करोड़ और 92 करोड़ खर्च होंगे। यह सड़क पटना को दरभंगा से जोड़ने के साथ-साथ गई मायनों में महत्वपूर्ण है। पूर्व में यह एनएच 103 से जाना जाता था, जिसे एनएच 322 नया नाम दिया गया है।

दोनों ही पैकेज में सड़क को दस मीटर चौड़ा करने की कार्ययोजना केंद्रीय परिहवन एवं सड़क मंत्रालय को भेज दी गई है। मंत्रालय की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में यह सड़क करीब सात मीटर चौड़ी है। यह हाजीपुर में एनएच-22 से और समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में एनएच-122 को जोड़ती है। एनएच-22 सोनवर्षा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, गया होते हुए झारखंड जाती है। वहीं एनएच-122 मुजफ्फरपुर से बरौनी तक जाती है। हाजीपुर मुसरीघरारी सड़क का लिंक गांधी सेतु के समानांतर कच्चीदरगाह-बिदुपुर के पास बन रहे 6 लेन पुल से भी होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *