भारत में बना एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री शुरू : भारत के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर हम आए हैं बताया जाता है कि एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर फैक्ट्री भारत में बनकर तैयार हो चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इसका विधिवत उद्घाटन किया. h.a.l. अर्थात हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से इस हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का निर्माण किया गया है. बताया जाता है कि एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है.

प्रधानमंत्री ने 2016 में एचएएल की इस हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ इस फैक्ट्री की नींव रखी गई थी। सरकार के इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप आज सैकड़ों रक्षा उपकरण देश में तैयार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचएएल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आठ से नौ वर्षों में एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश वर्ष 2014 से पहले की 15 साल की अवधि में निवेश के आंकड़े से पांच गुना अधिक है।

कांग्रेस पर निशाना साधा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि एचएएल के नाम पर लोगों को गुमराह करने की साजिश रची गई। केंद्र के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए गए, जिनका आधार नहीं था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *