बिहार के मुजफ्फरपुर में हल्दीराम का खुलेगा प्लांट, 5000 करोड़ का निवेश, हजारों लोगों को नौकरी

मिथिला के लिए अछि खबर है। मुजफ्फरपुर में बनने वाले फूड प्रोसेसिंग यूनिट में 500 कड़ोर रुपए लगा अपना यूनिट लगाएगी हल्दीराम।उम्मीद है सकड़ी चीनी मिल,रैयाम,लोहट चीनी मिल एवं अशोक पेपर मिल जल्द से जल्द चालू किया जाएगा या फिर इसकी जमीन पर अन्य उद्योग धंधे लगाए जाएंगे। शहनवाज हुसैन जी जब से मंत्री बने है बिहार के लोगो में एक नई उम्मीद जगाया है जिसपर अभीतक वो खड़े उतरे है।लॉकडाउन में हमलोगो ने #IndustryInMithila हैशटैग चलाया था उसे अब फिर से चलाने की आवश्यकता है ताकि मंत्री महोदय एवं उद्योपतियों का ध्यान मिथिला की और जाए।

केंद्रीय मंत्री तोमर का ऐलान : चीनी मिल परिसर में बियाडा की 78 एकड़ जमीन पर जल्द शुरू होगा मेगा फूड पार्क का निर्माण

केंद्रीय मंत्री तोमर ने इसकी घाेषणा करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग धंधाें के विकास की काफी आवश्यकता है। जल्द ही इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। इसका लाभ बिहार के किसान व बेरोजगारों को मिलेगा। तकरीबन 5 हजार बेरोजगार व स्किल्ड युवाओं को रोजगार मिलेंगे। उन्होंने इसका श्रेय बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को देते हुए कहा कि इनके प्रयास से बिहार में इंडस्ट्री और निवेश में तेजी आएगी। शाहनवाज इसके लिए सतत प्रयासरत हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने कुल 42 मेगा फूड पार्क की योजना बनाई थी। उनमें 40 पहले ही स्वीकृत हो चुके थे। शेष 2 में से एक बिहार को अाैर दूसरा बीकानेर काे मिला है।

शाहनवाज बोले- खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से बढ़ेगी राज्य के किसानों की आमदनी

राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से किसानों की आय बढ़ेगी। उन्हाेंने बिहारवासियाें की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इसकी स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा। किसानों की आय बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। कहा- जल्द ही वे खुद माेतीपुर पहुंचकर इसका शुभारंभ करेंगे।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *