जब कोई उधर से आया नहीं, किसी ने पोस्ट पर कब्ज़ा किया नहीं, तो हमारे जवान उधर क्या करने गए थे?

PATNA : बात विरोध की नहीं है। मजाक करने का वक्त भी नहीं है। जब कोई उधर से आया नहीं। किसी ने पोस्ट पर क’ब्ज़ा किया नहीं या हमारी जमीन में टेंट लगाया नहीं तो हमारे जवान उधर क्या करने गए थे? सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी है से क्या मतलब?

चीन के खिलाफ सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के साथ सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने गलवान घाटी में चीन की हिमाकत पर अा/क्राेश जताया। प्रधानमंत्री ने कहा- ‘लद्दाख में न काेई हमारी सीमा में घुसा है अाैर न ही हमारी किसी पाेस्ट पर कब्जा है। हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी कोई नहीं देख सकता। श/हीद हुए 20 जांबाज भारत माता की अाेर आंख उठाने वालों को जीवनभर का सबक सिखा गए। चीन ने एलएसी पर जो किया, उससे पूरा देश आहत अाैर आ/क्रोशित है।

सेना को कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड दिया गया है।’ मोदी के बयान के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने देर रात कहा- ‘एलएसी पर पूरी गलवान घाटी चीनी क्षेत्र में है। सैन्य अफसरों की बैठक में सहमति बनी है कि दोनों देश शांति बनाए रखेंगे।’ इससे पहले, सूत्राें ने दावा किया था कि साेमवार काे हुई झ/ड़प के बाद चीन ने भारतीय सेना के चार अफसरों समेत 10 फाैजियाें काे अगवा कर लिया था। लगातार तीन दिन बैठकाें के बाद गुरुवार को उन्हें छाेड़ा गया।

साेनिया ने पूछा-चीनी सेना कब घुसी, खुफिया तंत्र नाकाम रहा?
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से कई सवाल किए। उन्हाेंने पूछा- ‘चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ कब की? सरकार काे इसके बारे में 5 मई को पता चला या पहले से जानकारी थी? क्या सरकार को सीमाई इलाकों की सैटेलाइट तस्वीरें नहीं मिलतीं? क्या सरकार इसे खुफिया तंत्र की नाकामी मानती है?

नीतीश बोले- देश बदला चाहता है, चीनी सामान का बहिष्कार हो
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चीन की हरकत के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और लोग गलवान घाटी की घटना का ब/दला लेना चाहते हैं। हमलोग चीनी उत्पाद की खरीददारी नहीं करें, इसके लिए पूर्व के समझौते पर भी विचार करने की जरूरत है। शुक्रवार को पीएम की सर्वदलीय वर्चुअल बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देना चाहिए, यह प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची में भी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *