जन्मदिन : 92 साल के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, रथ यात्रा से रातों रात बने राजनीति का ध्रुवतारा

लालकृष्ण आडवाणी आज 92 वर्ष के हो गए। लौह पुरुष आडवाणी और सच कहिए तो 92 वर्ष की उम्र में भी आडवाणी जिस प्रकार ऊर्जावान दिखते हैं, इस उम्र में वैसे लोग बेहद कम ही होते हैं।

करीब 70 वर्ष से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय आडवाणी को देखकर आज भी यह नहीं लगता कि उन पर बुजुर्गियत की झलक आ गई है। बेहद कम लोग ही होते हैं जो 92 वर्ष की उम्र में खुद को इस प्रकार स्वस्थ और ऊर्जावान रख पाते हैं।

मेरा हमेशा मानना है कि पुरुषों को भी आकर्षक दिखना चाहिए यानी ‘डेसिंग लुक’। आडवाणी मुझे हमेशा डेसिंग पर्सनालिटी ही लगे हैं। अपने पहनावे के कारण चमक-दमक वाले भारतीय राजनेताओं में मुझे आडवाणी हमेशा पसंद आते हैं। धोती-कुर्ता-बंडी का करकदार और आकर्षक परिधान।

सामान्यतः पुरुष अपने शरीर को सुडौल रखने में नाकाम रहते हैं, वैसे नाकाम तो महिलाएं भी रहती हैं लेकिन आज बात पुरुषों की। अधिकांश पुरुष उम्र के तीस से चालीस बसंत पार करते करते बेडोल शरीर वाले हो जाते हैं। बड़ा सा तोंद, बेतरतीब बिखड़े बाल, कई दिनों तक न सेविंग और 92 की उम्र में पहुंचा आदमी तो नियमित रूप से बनियान बदल लें यही बड़ी बात है।

ऐसे में आडवाणी जी का बनठन का टसन में रहने वाला लुक मुझे भाता है। मैं हर 92 साल के ‘युवा’ को आडवाणी जी की भांति ही तंदुरुस्त और डेसिंग वाला देखना चाहता हूं और अगर मैंने भी 92 बसंत देखे तो आशा करता हूं कि मैं भी खुद को उसी रूप में मेन्टेन कर पाऊं।

आडवाणी जी शतायु हों और इसी प्रकार ऊर्जावान रहें। जन्मदिन मुबारक 92 बरस के युवा आडवाणी जी।

-Priyadarshan sharma, mokama

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *