सुहागनों और कन्याओं का त्योहार हरियाली तीज आज, इस दिन होती है भगवान शिव-पार्वती की पूजा

पौराणिक मान्यता: हरियाली तीज के दिन ही शिवजी ने देवी पार्वती को स्वीकार किया था पत्नी के रूप में, सुहागनों और कन्याओं का त्योहार हरियाली तीज आज, इस दिन होती है भगवान शिव-पार्वती की पूजा : आज हरियाली तीज है। इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। क्योंकि ये सावन महीने के शुक्लपक्ष में आती है। सुहागन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत ही खास त्योहार होता है। इस दिन सौलह श्रंगार कर के भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही निर्जला यानी बिना पानी पिए व्रत रखा जाता है और अगले दिन व्रत खोला जाता है।

पौराणिक मान्यता: पार्वती जी ने की थी तपस्या
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। पार्वती का कठोर तप देखकर भोलेनाथ प्रसन्न हुए। कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन ही शिव जी ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। अत: यही वजह है कि इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं को अंखड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है।

तीज का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक, ये व्रत सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यानी 10 अगस्त की शाम तकरीबन 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा और 11 अगस्त की शाम 4 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगा। इसलिए भगवान शिव-पार्वती की पूजा और व्रत बुधवार, 11 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर व्रत और पूजा का संकल्प लेंगी। मेहंदी लगाने और झूला झूलने की परंपरा भी इसी दिन पूरी की जाएगी।

झूला झुलाने की परंपरा
हरियाली तीज पर सुहागिनें हरे रंग को प्राथमिकता देती हैं। यह प्रकृति की समृद्धि और समृद्ध जीवन का प्रतीक रंग है। वे हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग के कपड़े पहनती हैं। इस दौरान महिलाएं सोलह शृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाती हैं। नवविवाहित वधू यह पर्व मायके में मनाती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की मंगल कामना करती हैं। हरियाली तीज के मौके पर खासतौर से पूजा-पाठ के बाद महिलाएं एक-दूसरे को झूला झुलाती हैं। इस दौरान सावन के गीत भी गाए जाते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *