12 March 2025

बिहार का हर्ष झा इंडिया टॉपर तो हाजीपुर का पाणिनि बना बिहार टॉपर, जेईई मेंस जनवरी का रिजल्ट जारी

Harsh Jha of Bihar became India topper and Panini of Hajipur became Bihar topper
Harsh Jha of Bihar became India topper and Panini of Hajipur became Bihar topper

PATNA/HAJIPUR (Harsh Jha of Bihar became India topper and Panini of Hajipur became Bihar topper) : जेईई मेंस जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी हो चुका है। ऑल इंडिया टॉपर में बिहार के हर्ष झा ने 14 छात्रों के साथ आल इंडिया टॉपर लिस्ट में स्थान पाकर अपना परचम लहराया है। हर्ष झा को 100 में से 100 नंबर मिले हैं। हालांकि दिल्ली से परीक्षा देने के कारण उन्हें बिहार का नहीं बताया जा रहा है। वहीं अगर बिहार टॉपर की बात करें तो हाजीपुर का पाणिनी बिहार टॉपर बना है। वह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिला स्थित हाजीपुर का रहने वाला है। उसके माता पिता दोनो सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।

Hajipur Parnini topped with 99.99 percentile in JEE Mains 2025 | JEE Mains  का रिजल्‍ट जारी, पाणिनी बने स्टेट टॉपर: मिले 99.99 पर्सेंटाइल, बिहार में  किसी को नहीं मिला 100% स्कोर ...

रिजल्ट आने के बाद प्रसन्नता ​व्यक्त करते हुए पाणिनी ने का कि वह खुद से दस घंटे पढ़ाई करता था। इस बार वे सीबीएसई से इंटर बोर्ड की परीक्षा देने वाला है। अगर आल इंडिया रैंक की बात करें तो पाणिनी को 23वां रैंक प्राप्त हुआ है। उसके अनुसार उसने ब्राजील में जो इंटरनेशनल ओलंपियाड हुआ था उसमें उसे सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ था। विषय था खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी 2024, पाणिनी ने बताया कि उसके माता पिता का नाम संजय कुमार शर्मा और निभा शर्मा है।

JEE Main Topper: Hajipur boy Panini became Bihar topper in JEE Mains Result  got 99 99 percentile JEE Main Result , Topper : जेईई मेन में हाजीपुर के पाणिनी  बने बिहार टॉपर,

एनटीए के अनुसार, 14 लोगों ने पेपर में 100 अंक प्राप्त किए, जिनमें राजस्थान के पांच छात्र शामिल हैं; दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दो-दो छात्र; कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक-एक छात्र को पूर्ण अंक प्राप्त हुए।

आयुष सिंघल, कुशाग्र गुप्ता, दक्ष, हर्ष झा, रजित गुप्ता, श्रेयस लोहिया, सक्षम जिंदल, सौरव, विशद जैन, अर्नव सिंह, शिवेन तोषनीवाल, साई मनोगना गुठकोंडा, ओम प्रकाश बेहरा और बानी ब्रता माजी उन छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने 1000 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *