हरियाणा से पैदल बिहार लौट रहे 10 मजदूराें को बस ने रौं’दा, 6 की मौ’त, न’शे में था ड्राइवर

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर मुजफ्फरनगर के पास एक बस ने हरियाणा से पैदल अपने घराें के लिए बिहार आ रहे 10 मजदूराें काे कु’चल दिया। इनमें छह की माै’त हाे गई है। चार मजदूर घा’यल हैं। ये सभी मजदूर गाेपालगंज, पटना अाैर भाेजपुर के हैं। बस का ड्राइवर श’राब के नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह श्रमिकाें काे सहारनपुर छाेड़कर अागरा लाैट रहा था। हा’दसा बुधवार देर रात रोहाना टोल प्लाजा के पास हुअा। PHOTO : DEMO

सहारनपुर के कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि मारे गए लोगों में चार गोपालगंज, एक पटना और एक भोजपुर के हैं। पटना के मृ’तक का नाम वीरेंद्र कुमार और भोजपुर के मृ’तक का नाम गुड्‌डू है। गोपालगंज के मृतकों में बाप, बेटा, ससुर, दामाद शामिल हैं। ये हैं-फुलवरिया के हरेश सहनी व उनके 22 वर्षीय पुत्र विकास सहनी, सिधवलिया के खजूरिया गांव निवासी जमादार सिंह पटेल का पुत्र हरेश सिंह तथा मांझा के बासदेव पटेल। वहीं, दुलारपुर नवका टोला के हरेश साहनी का पुत्र अाकाश, पहवारी सहनी, प्रमोद सहनी तथा बिपिन साहनी घायल हैं। चाराें घायल भी गाेपालगंज के एक ही परिवार के हैं।

फैक्ट्री मालिक ने पैसे देने बंद कर दिए, तो घर लौटना मजबूरी हो गई थी : एक घा’यल मजदूर ने कहा कि पैदल चलते-चलते थक गए थे, भूख लगी थी। एक किलोमीटर दूर टोल प्लाजा दिखाई दे रहा था। सभी मजदूरों ने तय किया कि वहीं पर रुककर कुछ खा लिया जाएगा। पर रास्ते में ही रोडबेज की बस ने कु’चल दिया। सड़क पर मजदूरों की ला’शें बिखर गईं। जिस खाने से भूख मिटाने की सोची थी, वे पूड़ियां, आचार और बिस्किट भी सड़क पर बिखर गए। उसने बताया कि जब पहली बार लॉकडाउन हुआ तो फैक्ट्री मालिक ने हमें कुछ पैसे दिए और खाने-पीने का इंतजाम भी किया, लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ता गया, तंगी भी बढ़ती गई। फैक्ट्री मालिक ने हमें तनख्त्राह और खाना देने से मना कर दिया और घर जाने के लिए कह

आधार कार्ड से हुई मृ’तक बाप-बेटे की पहचान : मृ’तकों में दो बाप-बेटे हैं। सड़क पर पड़े मिले फोटो स्टेट आधार कार्ड से इनकी पहचान हुई। हरेश और उसका बेटा विकास दोनों ही पंजाब में नौकरी करते थे। टोल प्लाजा के कर्मचारी भी बताते हैं कि हादसे की वजह बस ड्राइवर की लापरवाही है।

मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को ले जा रही बस ट्रक से टकराई, 2 की मौ’त : एनएच-28 पर उजियारपुर थाने के शंकर चौक के पास गुरुवार सुबह मुजफ्फरपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर कटिहार जा रही बस व ट्रक के बीच सीधी ट’क्कर हो गई। इस घटना में बस चालक व एक प्रवासी मजदूर की मौ’त हो गई। इस घ’टना में बस पर सवार 18 मजदूर ज’ख्मी हो गए। ट’क्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस सामने से करीब आठ से दस फीट तक अंदर धंस गई।

चालक का श’व बस के साथ फंस गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृ’तक की पहचान बस चालक मधुबनी जिला निवासी तरुण झा व श्रमिक कटिहार जिले के बसबंदा निवासी मो. माजिद (35) के रूप में हुई है। घटना सुबह 5:30 बजे हुई। पुलिस ने घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों शवों का पो’स्टमार्टम कराया गया है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मृ’तकों के आश्रितों को उनके गृह जिला से 4-4 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *