हाथों में हथकड़ी में नामांकन सेंटर पहुंचा मुखिया प्रत्याशी, पत्नी रही है मुखिया; सीवान के हसनपुरा में भरा पर्चा

हाथों में हथकड़ी लगाए नामांकन सेंटर पहुंचा मुखिया प्रत्याशी:हत्या के आरोप में गया जेल में बंद है, दिवंगता पत्नी रही है मुखिया; सीवान के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय में भरा पर्चा

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें सीवान जिले के हसनपुरा और हुसैनगंज प्रखंड भी शामिल हैं। सोमवार को हाथों में हथकड़ी लगाए, आंखों पर चश्मा चढ़ाए, पूरी ठसक और अंदाज के साथ एक मुखिया प्रत्याशी नामांकन सेंटर पहुंचा, जिससे लोग देखते रह गए।

पियाउर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में शेख अबरे आलम ने हसनपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बने नामांकन सेंटर पर पर्चा दाखिल किया। वह गया जेल से हाथों में हथकड़ी लगाए पुलिस बल के साथ पहुंचा था।

दरअसल, 2 साल पहले हसनपुरा थाना इलाके के पियाउर गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इसमें पियाउर पंचायत के मुखिया पति शेख अबरे आलम को आरोपित किया गया था। इसी मामले में वह जेल में है। शेख अबरे आलम ने कहा- ‘मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। मुझे केस के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इस चुनाव में जनता हमारे विकास के काम के बल पर एक बार फिर से जिताएगी।’

ज्ञात हो कि शेख अबरे आलम की पत्नी पियाउर पंचायत की मुखिया रही है। उनका हाल ही में 3 माह पहले देहांत हुआ है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *