हेलीकॉप्टर नहीं मिला तो भड़के तेज प्रताप, RJD कार्यककर्ताओं को जमकर पीटा

PATNA : आजकल तेजप्रताप भैया का ग्रह नक्षत्र टोटल खराब चल रहा है। कभी पत्नी से नहीं बनता है तो कभी मां राबड़ी और भाई तेजस्वी से अनबन हो जाता है। कभी पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलता है तो कभी कभी राजद कार्यकर्ता भाव देने से इंकार कर देते हैं।

ताजा मामला चुनावी प्रचार को लेकर सामने आया है। बताया जाता है कि इनदिनों तेजप्रताप ने जो बागी रवैया अपनाया है इस कारण पार्टी उनसे दूरी बनाकर रखना चाहती है। जानकारी अनुसार प्रचार में हेलीकॉप्टर से जाने की इजाजत नहीं मिली तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने गुस्सा दानापुर में कार्यकर्ताओं पर निकाल दिया। वहां मारपीट की नौबत आ गई और नाराज कायकर्ताओं ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सामने ही तेज प्रताप का बहिष्कार कर दिया।

tejpratap (dailybiharcom)

इस बीच तेज ने नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी पर भी निशाना साधा। कहा कि ‘कृष्ण’ को साथ लिये बगैर ‘अर्जुन’ महाभारत नहीं जीत सकते। पार्टी के कुछ लोग दोनों भाई को साथ नहीं देखना चाहते। तेज प्रताप यादव को सुबह चुनाव प्रचार के लिए महाराजगंज और गोपालगंज जाना था। उनका कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष के साथ था। तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें बोर्डिंग पास ही नहीं दिया गया। उसके बाद वह राबड़ी देवी के साथ दानापुर चले गये। वहां मीसा भारती के चुनाव कार्यालय में बैनर पर अपना फोटो नहीं देख भड़क गये। स्थिति मारपीट तक आ गई और राजद नेता को कार्यकताओं की नाराजगी भी झेलनी पड़ी।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आज दानापुर में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भड़क गये और जमकर हंगामा किया। दरअसल, कार्यालय के उद्घाटन के दौरान वहां लगाये गये बैनर न तो तेज प्रताप यादव का नाम था और न ही उनका फोटो लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर भड़के तेज प्रताप यादव ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ किया धक्का-मुक्की की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं पर उन्होंने हाथ चला दिया और अपने बाउंसर को भी मारने को कहा। नेता के तेवर देख कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और तेजप्रताप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गये। इस वजह से करीब आधे घंटे तक उद्घाटन समारोह कार्यक्रम रुका रहा। हंगामा देख समारोह में उपस्थित राबड़ी देवी अवाक रह गईं। लोगों को शांत करने की अपील करती रहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *