दिल्ली-मुम्बई सहित अन्य राज्य में फंसे बिहारी मजदूरों की होगी मदद, बैंक खाते में दी जाएगी 1000 रू.

अब तक साढ़े तीन लाख को मददहेल्पलाइन पर मदद मांगने वालों को भी एक-एक हजार

को/रोना वा/यरस को लेकर लॉक डाउनलोड के बाद राज्य सरकार ने राज्य के सभी राशन कार्ड धारियों को 1 महीने का मुफ्त अनाज के साथ 1000 की नगद राशि देने का फैसला किया है। अब नए फैसले में सरकार ने उन जरूरतमंदों को भी यह नकद राशि देने का फैसला किया है जो राज्य के बाहर काम करते है और लॉकडाउन के बाद राज्य में आये है।

जिन लोगों ने लॉकडाउन के बाद राज्य में खुले सूचना केंद्रों और जारी किए हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगी है उन्हें भी यह सहायता दी जाएगी। उनके फोन पर वह एप्लिकेशन भेजा जाएगा जिसपर वह अपना निबंधन कर सकेंगे। इससे लगभग तीन लाख लोगों को सहायता मिलेगी।

को/रोना वा/यरस के संभावित फैलते संक्रमण को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहायता पहुंचाने के लिए नई दिल्ली के बिहार भवन में बने नियंत्रण कक्ष में बुधवार को 6172 फोन आए।

वहीं व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से 1017 लोगों ने सूचनाएं दी। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अब तक तीन लाख 54 हजार लोगों तक सहायता पहुंचाई गई है। बिहार के लोग जो देश के विभिन्न भागों में फंसे हुए हैं, उनके लिये स्थानिक आयुक्त, बिहार विपिन कुमार द्वारा संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भोजन, आवासन एवं चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

लोगों की दिक्कत का रोज डीएम-एसपी लें फीडबैक : उधर, मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को निर्देश दिया है कि रोज लोगों का फीडबैक लें। देखें की उन्हें क्या-क्या दिक्कत आ रही है। और क्या-क्या करने की जरूरत है। आइसोलेशन कैंप में रह रहे एक-एक व्यक्ति से बात करें और उनके बारे में पूछें। कुछ भी तकलीफ है तो तुरंत कार्रवाई करें और समस्याओं का निष्पादन करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *