Hero Splendor का दबदबा है कायम लाखो ग्राहकों का जीता दिल, मात्र 3 हजार की क़िस्त में लाएं घर

By Roshni

Published on:

hero splendor 2025 model

भारत के टू व्हीलर मार्केट में Hero splendor का दबदबा हेमशा से रहा है। बाइक का किफ़ायतीपन और लॉन्ग लाइफ के कारण ग्राहक इसे पसंद करते है। जून 2025 की बात करें तो इस बाइक के कुल 2,69,000 यूनिट सेल हुई है जो की मार्केट में सबसे ज्यादा है। इससे इस बाइक पर ग्राहकों के भरोसे को समझा जा सकता है। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते है तो हमने एक बढ़िया EMI प्लान आगे दिया हुआ है।

इंजन परफॉरमेंस

इस बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ये इंजन 7.91 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है साथ ही 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह बाइक काफी अच्छा परफॉर्म करती आयी है। वही इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 70 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है। बाइक में 9.8 लीटर के फ्यूल टैंक की वजह से एक बार फुल टैंक करने पर लंबा सफर किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – लंबी सीट और 80kmpl का तगड़ा माइलेज वाली Bajaj Platina 110 को सिर्फ 10 हजार में लाए घर, जाने डिटेल्स

फीचर्स

कम्फर्ट के लिए Hero splendor में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क्स और 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। फ्रंट और रियर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं जो IBS सिस्टम के साथ काम करते हैं। बाइक के Xtec वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जिससे स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। बाइक की i3S टेक्नोलॉजी ट्रैफिक में इंजन को ऑटोमैटिक बंद कर देती है जिससे पेट्रोल बचता है।

Hero Splendor 2025 model आसान EMI प्लान

भारत के बाजार में hero splendor 2025 model की कीमतों की बात करें तो यह आपको बेस मॉडल के लिए 79,099 रूपए एक्स शोरूम से मिलती है। वही ऑन रोड प्राइस 96,499 तक पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप बाइक को EMI खरीदना चाहते है तो आप 20,000 रूपए तक का डाउन पेमेंट कर 36 महीनो की EMI बना सकते हैं। ऐसे में अगर आपको 14% इंटरेस्ट से भी लोन मिलता है तो महीने के लगभग 2,900 रूपए ही आपको किस्ते देनी होगी। ऐसा करके आप इस किफायती बाइक को आसानी से घर ला सकते है।

यह भी पढ़े – मात्र इतनी कीमतों से पेश हैं New Hyundai Aura मॉडल, बढ़िया सेफ्टी और माइलेज आया ग्राहकों को पसंद