न्यू इंडिया : यह एक सरकारी स्कूल है, 100 विद्यालय बनकर तैयार, 70 पर तेजी से हो रहा काम

ये कांग्रेस का पार्टी कार्यालय नहीं है न ही सेंट्रल विस्टा जैसा कोई प्रोजेक्टत. स्वीर में छत्तीसगढ़ का सरकारी स्कूल है. इंग्लिश मीडियम स्कूल, जहाँ छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए निः शुल्क शिक्षा की व्यवस्था है. ऐसा स्कूल केवल एक नहीं है। प्रथम चरण में ऐसे 100 स्कूल तैयार हो गए हैं और 71 बन रहे हैं।

जब राज्य में बीजेपी की सरकार हुआ करती थी तब DMF के पैसों से नेताओं और अधिकारियों के घर सजाए जाते रहे। इस फंड की इतनी अनियमितता हुई की भारत सरकार ने इसपर विस्तृत रिपोर्ट तक जारी की थी।

सरकार बदलने के बाद से माननीय मुख्यमंत्री जी ने DMF का इस्तेमाल स्थानीय लोगों के शिक्षा स्वास्थ्य जल जीवन में खर्च करने के निर्देश दिए.देखिए क्या बदलाव आया है. DMF के पैसे अब नेता अधिकारी और ठेकेदार पर नहीं शिक्षा-स्वास्थ्य डॉक्टर और टीचर पर खर्च हो रहे हैं.

Vinaysheel

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *