पटना HC के चीफ जस्टिस का गुस्सा, समय पर रिजल्ट नहीं दे सकते तो यूनिवर्सिटी बंद कर दो

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कल कुछ शादी सभी लोग हैरान हो गए. सुनवाई के दौरान उन्होंने बिहार के हर एक कॉलेज और यूनिवर्सिटी को फटकार लगाई. तूने कहा कि ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी का क्या काम दो समय पर छात्रों को रिजल्ट ना दे सके. आप लोग या तो अपनी आदत सुधार ले नहीं तो कॉलेज यूनिवर्सिटी को बंद कर दीजिए. संजय करोड़ की खंडपीठ ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को कैसे दिया जा सकता है.

ताजा अपडेट के अनुसार पटना हाई कोर्ट में विवेक कुमार नाम के एक आदमी ने एक जनहित याचिका दर्ज करवा रही है. इसमें कहा गया है कि मगध विश्वविद्यालय सहित बिहार के हर एक विश्वविद्यालय में कहीं पर भी समय के अनुसार रिजल्ट नहीं दिया जाता है. इस कारण इन लोगों को परेशानी होती है.

याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि समय पर रिजल्ट नहीं मिलने के कारण छात्रों को परेशानी होती है. वैकेंसी निकलने के बाद भी यह लोग सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म नहीं भर पाते हैं. इतना ही नहीं किसी अन्य राज्य के बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन भी नहीं ले पाते हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *