रविवार को क्यों चलाया गया लोगों के घर पर बुलडोजर, पटना के DM से हाईकोर्ट का सवाल

PATNA – आपको वह वीडियो याद है जिसमें पटना स्थित राजीव नगर कॉलोनी में प्रशासन की ओर से जमकर बुलडोजर चलाया गया। कई घरों को ढ़ाह दिया गया। एक तरह से कहा जाए तो मटियामेट कर दिया गया। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पटना हाईकोर्ट में आज इस मामले को लेकर सुनवाई हुई इस बीच पटना के डीएम से जज ने सवाल किया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रविवार को क्यों की गई।

क्या प्रशासन रविवार को काम करता है। साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई में पटना डीएम चंद्रशेखर, सीओ सदर, हाउसिंग बोर्ड के एमडी व एस्टेट ऑफिसर को उपस्थित रहने के लिए कहा है। पटना हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई 14 जुलाई 2022 को करेगा।

कोर्ट ने जिला प्रशासन को यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया है। इतना ही कोर्ट ने सख्त आदेश दिया है कि वहां रह रहे किसी भी आदमी को तंग ना किया जाए। बिजली और पानी की सेवाएं भी बहाल कर दी जाएं। पटना प्रशासन इस तरह की मनमानी कैसे कर सकती है। किसी को बिना व्यक्तिगत नोटिस दिए ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जब पुलिस और अधिकारियों की नाक के नीचे ये अतिक्रमण हुआ तो उस समय कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *