बॉलीवुड में देशभक्ति का जोश हाई, तुम दूध मांगोगे तो हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे भूलाया नहीं जा सकता

पटना : पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग चुका है। गुरुवार को देश अपनी आजादी की 73वीं वर्षगांठ को मनाएगा। ऐसे में हम बॉलीवुड को कैसे भूल सकते हैं। देशभक्ति की सच्ची कहानियों से लेकर काल्पनिक कहानियों के आधार पर फिल्म बनाकर देश के युवाओं में जोश भरने का काम बॉलीवुड फिल्मों ने किया है। अगर, हम बॉलीवुड फिल्मों पर नजर डालें तो इनके डायलॉग आज भी सभी भारतीयों के जहन में जिंदा हैं। उनमें से एक खास डायलॉग सन्नी देओल का है। वह डायलॉग है-दूध मांगोगे तो हम खीर दें, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे। फिल्म मां तुझे सलाम का यह डायलॉग काफी लोकप्रिया हुआ था। फिल्म में सन्नी देओल के लिए इसे लिखा गया था। इसके अलावा सन्नी देओल की ही फिल्म का दूसरा अमर डायलॉग है और वह है- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। इसके बाद हम शाहरुख खान की लोकप्रिय फिल्म चक दे इंडिया को भी नहीं भूल सकते, जिसमें वह हॉक कोच का किरदार निभाते हैं और कहते हैं कि मुझे स्ट्‌टेस के नाम न सुनाई देते हैं और ना ही दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्म का नाम सुनाई देता है इंडिया।

फिल्म बॉर्डर को तो कभी भूलाया ही नहीं जा सकता : कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म बॉर्डर को देशभक्ति फिल्मों की सूची में कभी भूलाया ही नहीं जा सकता है। न ही इस फिल्म के किसी किरदार को। खासतौर पर फिल्म में सुनील शेट्‌टी का किरदार हर किसी को याद रहेगा। वैसे फिल्म का यह डायलॉग भी ‘देश से वफादारी किसी एक शख्स से गद्दारी से कहीं ज्यादा बढ़कर होती है’ काफी लोकप्रिय हुआ था। अमिताभ बच्चन की फिल्म कोहराम को भी नहीं भूलाया जा सकता है। इसके साथ ही जॉन अब्राहिम की आने वाली फिल्म बटला हाउस भी देशभक्ति की फिल्मों में शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *