बिहार के हाई स्कूलों में 1,30,000 शिक्षकों को मिलेगी नौकरी, इस साल होगी बंपर बहाली

पटना : एक ओर जहां सड़कों पर उतरकर एसटीइटी पास अभ्यर्थी शिक्षक बहाली की डिमांड कर रहे हैं वही बिहार सरकार का कहना है कि इस साल शिक्षकों को लेकर जबरदस्त बहाली होने वाली है. सिर्फ बिहार के हाई स्कूलों में 130000 नए मास्टरों को नौकरी दी जाएगी. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इन लोगों को आंदोलन करने की कोई जरूरत नहीं है. महागठबंधन की सरकार शिक्षकों को नौकरी देने के लिए वचनबद्ध है.

बीजेपी नेता प्रमोद कुमार के एक प्रश्न का जवाब देते हुए बिहार विधान परिषद में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि इस साल के अंत तक बिहार के हाई स्कूलों में लगभग 130000 मास्टरों को बहाल किया जाएगा. हम लोग इस बात को लेकर प्रयास कर रहे हैं कि बहाली प्रक्रिया के बाद इन शिक्षकों को अगले सत्र से योगदान करवा दिया जाए.

वही पूरक प्रश्न पूछते हुए भाजपा के नवल किशोर यादव ने जब पूछा कि शिक्षक बहाली इस साल के अंत तक हो जाएगी या इस साल के अंत तक शुरू होगी. इस बात का स्पष्टीकरण देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक बहाली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

बताते चलें कि इसमें उच्च माध्यमिक स्कूलों अर्थात कक्षा 11 और 12 के लिए 89734 शिक्षक. माध्यमिक स्कूल अर्थात कक्षा 9 और 10 के लिए 44193 मास्टर और कंप्यूटर शिक्षक के लिए 7306 टीचर की बहाली होनी है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *