हिमा दास के सम्मान में बा’घिन का नाम रखा गया हेमा, पांच गोल्ड दिलाने वाली गरीब बिटिया को सलाम

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हेमा दास के सम्मान में, बैनरघट्टा जैविक उद्यान प्रबंधन ने छह महीने की बा’घिन का नाम हेमा के नाम पर रखा है। बीबीपी सफारी ज़ोन में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर इन बाघों का पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर हेमा दास तीन अन्य पुरुषों और पांच महिलाओं के साथ उपस्थिति रहेगी।

यह पहली बार नहीं है जब जानवरों का नाम मशहूर हस्तियों के नाम पर रखा गया है। इससे पहले, दो स्लॉथ भा’लू का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नाम पर, बन्नेरघट्टा रे’स्क्यू सेंटर में रखा गया था। बीबीपी में कई प्रभावशाली हस्तियों ने जानवरों को गोद लिया और उनका नामकरण किया, जिसमें इंफोसिस की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति और मैनेजिंग नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइज के डायरेक्टर अशोक खेनी शामिल हैं।

बताते चले कि भारतीय स्टार स्प्रिंटर हिमा दास ने एक महीने के अंदर ही अलग-अलग स्पर्धाओं में पांच गोल्ड मेडल जीते। इसमें उनकी पसंदीदा 400 मीटर दौड़ भी शामिल है। इस दमदार प्रदर्शन के बाद सितंबर में दोहा में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं। एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट के कारण गत अप्रैल में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। अब 5 गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी दोहा में पदक जीतने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत की जरूरत है, क्योंकि वह अब भी कुछ कदम की दूरी पर लग रही हैं।

 

हिमा ने जिन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के रैंकिंग पॉइंट्स सिस्टम में काफी नीचे आती हैं। इस सिस्टम को इसी साल इंटरनैशनल असोसिएशन ऑफ ऐथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) ने शुरू किया है। हिमा ने ई और एफ कैटिगरी के इवेंट में हिस्सा लिया। हिमा का 400 मीटर में आईएएएफ रैंकिंग में स्कोर 1121 का है, जिसमें हाल का स्कोर शामिल नहीं है। बहरीन की सलवा नासिर का वर्ल्ड रैंकिंग स्कोर 400 मीटर में सबसे ज्यादा है जो 1412 है। भारतीय ऐथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस निदेशक वोल्कर हरमन का मानना है कि हिमा सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के करीब हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *