हिंदी की उपबोली है मैथिली, केंद्र की मोदी सरकार ने कहा इसलिए मैथिली में नहीं होती है CTET परीक्षा

PATNA-हिंदी की उपबोली है मैथिली, केंद्र की मोदी सरकार ने कहा इसलिए मैथिली में नहीं होती है टीचर पात्रता परीक्षा : केंद्र सरकार की शिक्षा विभाग ने लोक सभा में दरभंगा के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि हिंदी भाषा की बोली के रूप में मैथिली को पहचानी जाती है। इसलिए टीचर पात्रता परीक्षा सीटीईटी का क्वेश्चन पेपर मैथिली में अलग से तैयार नहीं किया जाता है।

गोपाल जी ठाकुर ने क्या पूछा था
क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:(क) क्‍या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) बीस भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाती है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है; (ख) क्या मैथिली भाषा, जो विश्व की सबसे मधुर और प्राचीन भाषा है और जिसे संविधान की आठवीं अनुसूची और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, को सीटीईटी में शामिल किए जाने की संभावना है और (ग) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्‍या कारण हैं?

शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार का जवाब
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित करने के लिए पैरा 8 के प्रावधानों के अनुसार इस शर्त के अध्यधीन दिशानिर्देश परिचालित किए हैं किप्रश्न पत्र दविभाषी होगा () समुचित सरकार द्वारा तय की गई भाषाओं में: और अंग्रेजी भाषा में।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दिनांक 0.04.20। को आयोजित इसकी पहली परीक्षा के बाद से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 20 भाषाओं अर्थात, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गारो, गुजराती, कन्‍नड, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल. (५५) लेबुग (:४) तिब्बती, (५७०) उर्दू में आयोजित की जाती है।

सीटीईटी की सलाहकार कार्यान्वयन समिति ने बैठक में निर्णय लिया कि “मैथिली भाषा कक्षा 1 से आठ तक के लिए शिक्षा के माध्यम नहीं है। यह हिंदी की उपभाषा भी है। इसलिए सीटीईटी परीक्षा के लिए भाषा विकल्प के रूप में नहीं है

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *