पटना यूनिवर्सिटी से भी पुराना है बिहार का फेमस ‘पटना कॉलेज’, 1863 में हुई थी स्थापना
साल 1863…. तब बिहार एक अलग राज्य नहीं था. बिहार झारखंड और उड़ीसा बंगाल का अंग हुआ करता था. बिहार की वर्तमान राजधानी पटना में उसकी ताल एक कॉलेज की स्थापना होती है, जिसका नाम पटना कॉलेज रखा जाता है. आज वह कॉलेज अपना 161 वां स्थापना दिवस मना रहा है. कॉलेज की स्थापना की बहुत साल बाद अर्थात साल 1917 में पटना यूनिवर्सिटी की स्थापना होती है. आसान भाषा में कहा जाए तो पटना कॉलेज का इतिहास पटना यूनिवर्सिटी से बहुत पुराना है. आज इस कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर हम आपको पटना कॉलेज का इतिहास बताने जा रहे हैं. हम आपको यह भी बताएंगे किस कॉलेज से किन-किन महापुरुषों ने पढ़ाई की है. आज के स्थापना दिवस समारोह में किन-किन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है…
सबसे पहले उन महापुरुषों की बात करते हैं जिन्होंने पटना कॉलेज से पठन-पाठन किया है. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को कौन नहीं जानता वह भी इस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं. संपूर्ण क्रांति के जन्मदाता और जेपी के नाम से प्रसिद्ध जयप्रकाश नारायण ने भी यहां पढ़ाई की है. पश्चिम बंगाल के पहले मुख्यमंत्री अर्थात बीसी राय यहां के छात्र रह चुके हैं. जिस आदमी को बिहार का निर्माता और बिहार मुख्यमंत्री कहा जाता है अर्थात सच्चिदानंद सिन्हा ने भी यहां से पढ़ाई की है. बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह भी यहां के छात्र रह चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिन्हा का छात्र जीवन यहां इसी कॉलेज में बीता है. महावीर मंदिर वाले किशोर कुणाल अर्थात आईपीएस अधिकारी भी यहां के छात्र रह चुके हैं. इसके अलावा इतिहासकार रामशरण शर्मा, बंगाली उपन्यासकार सहित कई प्रसिद्ध लोगों का नाम इस पटना कॉलेज के इतिहास से जुड़ा है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार आज 161 गुब्बारे पटना कॉलेज के स्थापना दिवस पर उड़ाए जाएंगे और ध्वज लहराया जाएगा. वापस छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. विधान पार्षद के प्रोफेसर डॉ राम बच्चन राय मुख्य अतिथि होंगे.
अब आपको उन टॉपर छात्रों का भी नाम बताते हैं जिन्हें आज सम्मानित किया जाएगा. हिंदी विभाग से दीपेंद्र कुमार, संस्कृत विभाग से मोहित कुमार, दर्शनशास्त्र से जयंती प्राचीन से शुभम कुमार उपाध्याय, स्टैटिसटिक्स ए हर्ष मौर्य बीएमसी से आरपीएल मोला सिंह इतिहास एवं पुरातत्व से मनीष कुमार और मैथिली से अविनाश कुमार का नाम शामिल है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं