होली खत्म… दिल्ली-मुंबई जाने के लिए जानवरों की तरह ट्रेन में सफर कर रहे हैं बिहार के प्रवासी मजदूर

ट्रेनों में जैसे-तैसे लदकर सफर करने को यात्री मजबूर : होली का पर्व खत्म हो चुका है. दिल्ली मुंबई से जो लोग होली में घर वापस लौटे थे अब पर्व खत्म होने के बाद फिर से शहर जाने लगे हैं. इन लोगों को पहले घर आने में परेशानियों का सामना करना पड़ा अब वापस जाना भी कोई आसान काम नहीं है. टॉयलेट में बैठकर सफर कर रहा है तो कोई पौदान पकड़कर शहर जा रहा है. पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों ने बताया कि मेरे पास भी पर कोच में विदर्भ टिकट है बावजूद इसके पूरे बोगी का हाल जनरल डब्बे से भी बद से बदतर है.

त्योहारी भीड़ से निबटने के लिए रेलवे की ओर से नहीं किये गए पर्याप्त इंतजाम, इस बार कम संख्या में चलाई गई हैं महत्वपूर्ण रूटों पर स्पेशल ट्रेनें

पटना व बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों में होली बाद भारी भीड़ रह रही है। त्योहारी भीड़ का सही आकलन नहीं होने से ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री सवार हो रहे हैं। जनरल से लेकर आरक्षित बोगियों तक यात्री जैसे-तैसे लदकर सफर कर रहे हैं।

स्टेशनों पर भारी भीड़ की वजह से सैंकड़ों यात्री सफर से वंचित रह जा रहे हैं, जो किसी तरह बोगी में घुस भी गये तो यात्रा के दौरान उनकी फजीहत हो जा रही है। तत्काल टिकटों को लेकर काउंटरों पर भारी जद्दोजहद के बाद सफर की जिल्लत का हाल यह है कि ट्रेन के दरवाजे पर लटककर और शौचालय के दरवाजे पर बैठकर यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है। दो बोगियों को जोड़ने वाली जगह और आने जाने के रास्ते यात्रियों से भरे रह रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि इस बार नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोटा, कोलकाता, मुंबई, रांची, सूरत, चेन्नई और अन्य शहरों के लिये हर बार की तुलना में स्पेशल ट्रेनों की संख्या काफी कम रही। इस वजह से यात्रा के संकट की यह स्थिति बनी है। होली में घर आने वाले यात्रियों का सिलसिला क्रमिक होता है लेकिन लौटने वाले यात्रियों का रेला एक साथ होता है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों की संख्या अधिक होने पर सहूलियत होती है। ट्रेनें कम होने से होली के चार-पांच दिन बाद भी सफर का संकट बरकरार है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *