हुड़दंग मचाया ताे जेल में ही मनेगी होली, बाइक से गश्त करेंगे थानेदार, गली मुहल्लों में भी गश्ती के आदेश

होली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो इसके लिए जिले में बीएमपी की 13 कंपनियाें और पुलिस के तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है। होलिका दहन के दाैरान सभी थानों को अपने इलाके में सघन गश्त और होलिका दहन वाली जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया गया है। दोनों दिन बाइक जांच का अभियान चलता रहेगा। पुलिस को हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार करने को कहा गया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोग होली मनाएं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारियों और थानों को निर्देश दिया जा चुका है।

बाइक से गश्त करेंगे थानेदार, गली मुहल्लों में भी गश्ती के आदेश
सभी सिटी एसपी, एएसपी और डीएसपी को अपने अपने क्षेत्र में बने रहने का आदेश दिया गया है। साथ ही सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि वे अपने इलाके में बाइक से गश्ती करेंगे। मुहल्लों और गलियों में भी गश्ती का आदेश दिया गया है। वाहन जांच भी दोनों ही दिन चलेगा। बाइक पर ट्रिपल सवार चलना प्रतिबंधित है और ऐसा करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके अलावा शहर के कुछ संवेदनशील चौक, इलाकों को भी चिन्हित कर वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों और अश्लील गीत बजाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *