बिहार की जनता को राजनीतिक हस्तियों ने दी होली की बधाई, जानें किसने क्या कहा

Patna: होली के रंग में बिहार डूब गया है. हालांकि, इस बार राजनीतिक गलियारों में होली का रंग थोड़ा फीका है. कोरोना को लेकर सीएम नीतीश कुमार से लेकर कई मंत्री व विधायक होली नहीं मना रहे हैं. खासकर भाजपा कोटे के मंत्री, विधायक व पाषर्द होली नहीं मना रहे हैं. लेकिन राज्‍यपाल-सीएम से लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने जनता को होली की बधाई दी है. सबों ने कहा- हैप्‍पी होली (Happy Holi)

राज्यपाल फागू चौहान ने होली के सुअवसर पर बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा कि उल्लास और आनंद के इस त्योहार में हम पारस्परिक मतभेदों को भूलकर प्रेम एवं भाईचारा के रंगों में रंग जाते हैं. भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्योहार से हमारी सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है. राज्यपाल ने कहा कि सभी बिहारवासी इस पावन पर्व को खुशी और उमंग के साथ मनाएं ताकि देश और समाज में सुख-समृद्धि रहे एवं हम तेजी से प्रगति-पथ पर आगे बढ़ते रहें.

सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश व देशवासियों को होली शुभकामनाएं दी हैैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. सीएम ने कहा कि होली की विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लेग एक दूसरे के प्रति प्रेम -सद्भाव रखते हैं. होली सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि वे होली के त्योहार को पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राजद नेता तेजप्रताप यादव ने बिहार की जनता को होली की बधाई दी है. इन नेताओं ने अपने बधाई संदेश में कहा कि इस त्योहार का संदेश है कि अपने अंदर छुपी बुराइयों को दहन करें. लोग इस पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *