भारतीय कार बाजार में सेडान कार सेगमेंट में जमकर पसंद की जाने वाली Honda City के हाइब्रिड मॉडल पर अभी ग्राहकों को काफी बढ़िया ऑफर मिल रहा है जिसके द्वारा कार पर हजारो रुपयों का डिस्काउंट देखने मिल रहा है। कार के बेहतरीन लुक और किफायतीपन इस सेडान को काफी पसंदीदा ऑप्शन बना देता है। हमने इस कार के परफॉरमेंस और माइलेज के साथ कीमतों की पूरी जानकारी आगे दी हुई है।
Honda City E hybrid इंजन परफॉरमेंस
Honda City E hybrid मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें हमे 1.5L 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है यह 98bhp पावर और 127Nm टॉर्क बनाता है। कार में हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलकर यह कुल 126bhp पावर और 256Nm टॉर्क बनाता है। इसका परफॉरमेंस शहर और हाईवे दोनों जगह के लिए बेहतरीन है। कार में इसमें इलेक्ट्रिक मोड भी दिया गया है जिसमें कार कुछ दूरी तक बिना पेट्रोल के चल सकती है।
Honda City E hybrid माइलेज
होंडा सिटी में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह आपको 26-28kmpl तक देखने मिलने वाला है जो इसे सेगमेंट की सबसे किफायती कारों में से एक बनाता है। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से यह कार पेट्रोल की बचत करती है और पर्यावरण के लिए भी बेहतर है।
Honda City E hybrid इंटीरियर फीचर्स
कार के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दी गई है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट मिल जाता है। एक 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है जो ड्राइवर को सभी जरूरी जानकारी आसानी से देता है। इलेक्ट्रिक सनरूफ कार में प्रीमियम फील देता है।
यह भी पढे – iPhone की टक्कर के कैमरा लेकर लांच हुआ OPPO Reno 14 Pro जान लीजिये कीमतें
Honda City E hybrid सेफ्टी फीचर्स
साथ ही सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। होंडा सिटी ई-हाइब्रिड में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो सुरक्षा को बढ़ाते हैं। ADAS टेक्नोलॉजी, डिस्क ब्रेक और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम कार को और भी सेफ बना देते है।
Honda City E hybrid की नई कीमतें
Honda City E hybrid की कीमतों की बात की जाये तो यह आपको 20.85 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने मिलती थी लेकिन अभी इस कार की कीमतों को कम कर दिया गया है जिसके बाद यह 95,000 रूपए कम हो गयी है और अब इसकी कीमतों सिर्फ 19.50 लाख रूपए ही बच गयी है। ऐसे में यह मार्किट में मौजूद एक किफायती सेडान बन जाती है जो की बेहतरीन लुक के साथ बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज ऑफर करती है।
यह भी पढ़े – 10 हजार के बजट में तहलका मचा रहा Vivo T4 Lite 5G फ़ोन, क्या डिज़ाइन और शानदार फीचर्स