आज बंद रहेंगे राज्य के सभी सरकारी अस्पताल, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू …जानिए क्या है पूरा मामला
यदि आप बिहार में रहते हैं और मंगलवार को सरकारी अस्पताल जाना चाहते हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। यहाँ तक कि आपको यहाँ पहुंचकर खाली हाथ लौटना पड़े। इसलिए हम यह बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं ठप रहेंगी, जो आईएमए ने घोषणा की है। इसकी मूल कहानी यह है कि पूर्णिया में डॉ. राजेश पासवान पर हुए हमले के खिलाफ भड़के हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य बहिष्कार की घोषणा की है।
बिहार की शाखा ने कहा है कि पुलिस की मौजूदगी में डॉ. पासवान पर हमला हुआ है और ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। इस पर इस संबंधित खबर के आधार पर 21 नवंबर को सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इमरजेंसी कार्य को छोड़कर शेष सभी कार्य ठप किए जाएंगे। इस बयान के अनुसार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आईएमए से मांग की है कि बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 के तहत तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी मांग की है कि बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 एवं एपिडेमिक डिजीज कानून 2020 के प्रावधानों को अविलंब अंतर्निहित किया जाए, ताकि चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर प्रभावी रोक लग सके। साथ ही, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया है कि वे पिछले दो वर्षों से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है और अब तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इस पर, मंगलवार को राज्य के सभी चिकित्सीय संस्थानों में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य ठप करने का आह्वान किया गया है। इसके बाद, एक्शन कमेटी टीम की बैठक 22 नवंबर को होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तय की जाएगी।