बिहार सरकार की मनमानी, लाकडाउन में आफिस-दुकान-होटल बंद होने के बाद भी भरना होगा बिजली बिल

बंद दुकान, होटल और मॉल का भी देना होगा बिजली बिल

लॉकडाउन के दौरान बंद हुईं दुकानें, होटल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल और मॉल को भी बिजली बिल देनी होगी। विद्युत कंपनी इनके द्वारा तीन माह में खपत की गई बिजली के औसत से बिल वेबसाइट पर डाल रही है। साथ ही मोबाइल पर बिजली बिल जारी होने तथा उसे ऑनलाइन जमा करने का मैसेज दे रही है। हालांकि बिल जमा नहीं करने पर भी कनेक्शन नहीं कटेगा।

कंपनी उपभोक्ताओं को अंतिम तिथि के पहले बिल जमा कर ढाई फीसद छूट लेने की भी बात कह रही है। हालांकि यह ऑफर पहले से ही मान्य है। कंपनी भी उपभोक्ताओं को बता रही है कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए औसत खपत के अनुसार बिल बनाया गया है। वास्तविक री¨डग आने पर बिल स्वत: समायोजित हो जाएगी।

जिन उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिला है वे अपने निबंधित मोबाइल नंबर से 7666008833 पर मिस्ड कॉल करेंगे तो उनका बिल आ जाएगा। अगर आपका नंबर निबंधित नहीं है तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी करने का ऑप्शन मिलेगा। सुविधा एप या विद्युत कंपनी की वेबसाइट पर भी बिल देखकर जमा कर सकते हैं। पटना विद्युत आपूíत प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बिजली खरीदनी पड़ती है। इसके लिए बिल भुगतान जरूरी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *