हावड़ा से रक्सौल और पटना से अहमदाबाद के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल जारी

हावड़ा-रक्सौल व पटना-अहमदाबाद के बीच एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन : होली में लोगों को घर आने में परेशानी ना हो इस को लेकर रेलवे द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बीच भारतीय रेलवे हावड़ा से रक्सौल और पटना से अहमदाबाद के बीच 11 दूरी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेल अधिकारियों ने बताया कि हम लोग जानते हैं कि हर 1 साल होली के अवसर पर लाखों लोग छुट्टियां लेकर अपने अपने गांव वापस जाना चाहते हैं. टिकट रिजर्वेशन में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बिहार के लिए इससे पहले भी कई स्पेशल ट्रेन परिचालन को लेकर ऐलान किया गया था. आगे भी हमें जहां जरूरत महसूस होगी वहां पर विशेष ट्रेन चलाया जाएगा.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 4 मार्च को हावड़ा से रात 11 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को दोपहर 2.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 5 मार्च को रक्सौल से शाम 3.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल अहमदाबाद से 6 मार्च की सुबह 9.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9.05 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल 7 मार्च को पटना से रात 11.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 9 मार्च को दिन 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में रेलवे की ओर से दी जा चुकी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *