अगर आप अपने ऑफिस के काम काज और बेसिक गेमिंग या फोटो एडिटिंग के काम के लिए कोई बढ़िया लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए HP 255 G10 लैपटॉप काफी बढ़िया रहने वाला है। यह लैपटॉप का पूरा नाम HP 255 G10 7000 Series AMD Ryzen 5 Quad Core 7520U है। यह सभी बेसिक काम को अच्छे से करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी कीमतें भी आपको 30 हजार रूपए के अंदर ही मिलने वाली है।
स्क्रीन क्वालिटी
HP के इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसकी रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। डिस्प्ले ब्राइटनेस 250 nits तक की है जो इंडोर यूज के लिए बढ़िया है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 7520U क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4.3GHz तक की मैक्स क्लॉक स्पीड देता है। प्रोसेसर में Radeon Graphics इंटीग्रेटेड है जो बेसिक फोटो एडिटिंग और गेमिंग के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस देता है।
रैम और स्टोरेज
HP लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम दिया गया है वही 512GB की स्टोरेज दिया गया है जो सिस्टम को फास्ट बूटअप और फाइल ट्रांसफर स्पीड देता है। यह SSD होने से लैपटॉप का परफॉर्मेंस काफी बेहतर देता है। इसमें आपको HP TrueVision 720p HD कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बढ़िया है।
यह भी पढ़े – Ola और Hero से सीधी टक्कर में उतरा Ather Rizta S का 160km रेंज वाला Ev इतनी है कीमत
बैटरी लाइफ
इस लैपटॉप में आपको 41Wh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो नॉर्मल यूज में 7-8 घंटे तक चल सकती है। बैटरी लाइफ यूजेज पर निर्भर करती है। 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने से बैटरी 0-50% तक सिर्फ 45 मिनट में चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट, हेडफोन जैक और माइक्रोSD कार्ड रीडर दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट है।
HP 255 G10 की कीमतें
भारतीय बाजार में HP 255 G10 लॅपटॉप की कीमतें आपको लगभग 28,499 रूपए अमेज़न पर देखने मिल जाएगी। इस लैपटॉप पर आपको 5,650 रूपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा जिसका फायदा भी आप उठा सकते है।
यह भी पढ़े – मात्र 12 हजार में तगड़ी कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी देता है Oppo K13x 5G बना ग्राहकों की पहली पसंद