बिहार के इस दबंग बाहुबली नेता ने बागेश्वर वाले बाबा के लिए बुक किया चार्टर प्लेन, फोटो हुआ वायरल
बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार में पांच दिवसीय हनुमान कथा समाप्त हो चुका. कल रात जब बाबा पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके एक दर्शन के लिए लाखों लोगों की भीड़ उम्र पड़ी थी. इसी बीच सोशल मीडिया में बाबा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा है कि बाबा चार्टर प्लेन में बैठे हुए हैं और बिहार के एक दबंग बाहुबली नेता बाबा के साथ बैठे हैं. इसलिए ता का नाम हुलास पांडे बताया जाता है जिनका अपराधिक बैकग्राउंड है. आइये डिटेल में जानते हैं कौन है हुलास पाण्डेय…
बिहार के पूर्व एमएलसी रह चुके हुलास पांडेय को आरा और बक्सर में बाहुबली के तौर पर जाना जाता है. इनके भाई सुनील पांडेय भी विधायक रह चुके हैं. हुलास पांडेय मूल तौर पर बालू का कारोबार करते हैं. बालू माफिया सुभाष यादव के साथ अपने संबंधों को लेकर इलाके में चर्चा में रहते हैं.

जून महीने में NIA ने हुलास पांडेय के पटना, आरा और बक्सर के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा था. हुलास पांडेय पर पैसों के फर्जी लेनदेन से लेकर अवैध हथियारों की तस्करी तक के आरोप हैं. हुलास पांडेय के पटना स्थित घर पर जब एनआईए ने छापेमारी की थी तो वहां से करीब डेढ़ किलो सोना और 45 लाख रुपये कैश बरामद हुआ था.
अपराधों की लंबी फेहरिस्त
हुलास पांडेय पर अवैध अथियार रखने (IPC sec 386), खतरनाक हथियार से नुकसान पहुंचाने, हत्या की कोशिश, जाने से मारने की धमकी, आपराधिक षड़यंत्र, शांति भंग करने, सरकारी अधिकारी को परेशान करने, वसूली और रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. हालांकि उन्हें किसी भी मामले में कोर्ट के द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं