12 March 2025

पति छोड़ सकती हूं पर इंस्टाग्राम पर फोटो डालना नहीं छोड़ सकता, बिहार का अजीब मामला

DEMO PHOTO

PATNA (I can leave my husband but can’t stop posting photos on Instagram, strange case of Bihar) : देखिए सर मैं अपने पति को छोड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन आप अगर मुझे कहेंगे कि इंस्टाग्राम पर फोटो डालना बंद कर दो तो यह नहीं हो सकता, आप अगर मुझे कहेंगे कि फेसबुक पर फोटो वीडियो डालना छोड़ दो तो यह संभव नहीं है और आप अगर कहेंगे कि रील्स बनाना छोड़ दो यह तो मुमकिन ही नहीं है.

बिहार के पूर्णिया से एक अजीब मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक नया और अजीबो गरीब मामला पहुंचा है जिसके अनुसार महिला का कहना है कि वह पति को छोड़ सकती है पर इंस्टाग्राम पर फोटो डालना नहीं छोड़ सकती.

ताजा अपडेट के अनुसार पत्नी द्वारा दिनभर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया जाता है. अलग-अलग पोज बनाकर पत्नी फोटो और वीडियो बनाती है और उसे बारी—बारी से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है. पति द्वारा बार-बार मना किए जाने पर भी पत्नी मानने को तैयार नहीं है और इसी कारण दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो चुका है, जिस कारण घर टूटने को तैयार है.

कटिहार जिले का रहने वाला एक युवक बताता है कि उसकी पत्नी मायके चली गई है और वह अब आने को तैयार नहीं है। 5 साल पहले उन दोनों की शादी हुई थी, अभी तक कोई संतान नहीं है. पत्नी आधा से ज्यादा अपना टाइम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिताती है। वह ना तो उसे पर ध्यान देती है और ना ही प्यार करती है. वहीं पत्नी का कहना है की कमी उसके पति में है इस कारण से संतान नहीं हो रहा है, उसने एक मेडिकल रिपोर्ट भी परामर्श केंद्र को सौंप दिया है लेकिन उससे पता नहीं चलता की कमी पति में है या पत्नी में. पत्नी का कहना है कि पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर है. वह मुझे बार-बार सोशल मीडिया छोड़ने को कहता है इस कारण हम दोनों के बीच झगड़ा है मैं पति को छोड़ सकती हूं लेकिन सोशल मीडिया नहीं छोड़ सकती

परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक कहते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया का प्रभाव लोगों के दैनिक जीवन में काफी अधिक बढ़ गया है और पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव इंपैक्ट हो रहा है. हम लोगों के सामने कई ऐसे कैसे आए हैं जिसमें हमने देखा है कि सोशल मीडिया के कारण हस्ता खेलता घर टूटने को तैयार है. दीपक बताते हैं कि पति-पत्नी के बीच जब मामला नहीं सुलझा तो उन दोनों को कोर्ट जाने का परामर्श दे दिया गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *