‘मैं रामविलास पासवान ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि चुनाव कोई भी जीते, आजीवन मंत्री मैं ही बना रहूंगा’

PATNA (dailybihar.com) लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो और बिहार के कद्दावार नेता रामविलास पासवान एक बार फिर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाए गए है। एक तरह से कहा जाए तो लगातार छठी बार उन्होंने मंत्री बनने का रिकार्ड अपने नाम किया है। हालांकि मनमोहन सिंह सरकार के यूपीए टू में चुनाव हार जाने के कारण वह मंत्री नहीं बन पाए थे।

इधर सोशल मीडिया में उनके शपथ ग्रहण के बाद एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लोग जमकर मजे ले रहे हैं। शपथ ग्रहण वाले फोटो के साथ लिखा जा रहा है कि मैं रामविलास पासवान ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि चुनाव कोई भी जीते, आजीवन मंत्री मैं ही बना रहूंगा

बताते चले कि रामविलास पासवान समाजवादी पृष्ठभूमि के बड़े नेताओं में एक हैं। देशभर में उनकी पहचान राष्ट्रीय नेता के रूप में है। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से वह कई बार चुनाव जीते हैं। दो बार उन्होंने सबसे अधिक वोट से जीतने का रिकॉर्ड बनाया। राजनीति में तो पहले से ही हैं लेकिन जेपी आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही है।

खास बात यह है कि अब तक वह जिस दल में रहे केन्द्र में उसकी सरकार बनी। वह छठी बार केंद्र में मंत्री बने हैं। पहली बार श्री पासवान बिना सांसद रहे मंत्री बने हैं। इस बार उन्होंने लोस चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था और अपनी सीट हाजीपुर से छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को उम्मीदवार बनाया। अब श्री पासवान को भाजपा राज्यसभा के रास्ते संसद में भेज सकती है। श्री पासवान ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत संयुक्त सोसलिस्ट पार्टी से की। उसके बाद उन्होंने लोकदल ज्वाइन कर लिया व महासचिव बनाये गये। इस दौरान आपातकाल के विरोध के कारण गि’रफ्तार किए गए।

-1977, 1980, 1989, 1996, 1998, 1999, 2004 और 2014 में हाजीपुर लोस चुनाव जीते। 05 बार केन्द्र में मंत्री। 01 बार राज्यसभा सदस्य। 09 बार लोकसभा सदस्य। 1960 में राजकुमारी देवी के साथ शादी हुई। 1981 में पत्नी से डायवोर्स, 1983 में रीना शर्मा से दूसरी शादी। जन्म : 5 जुलाई 1946, खगड़िया के शहरबन्नी गांव में। कोसी कॉलेज खगड़िया और पटना यूनिवर्सिटी में की पढ़ाई। एमए और लॉ ग्रेजुएट की डिग्री ली।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *