22 साल की उम्र में IAS अफसर बनी अनन्या सिंह, पहले प्रयास में हासिल की 51वीं रैंक

आज हम आपको एक ऐसी आईएएस की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साल की तैयारी और पहले प्रयास में ही इस परीक्षा में सफलता पा ली। इस IAS अफसर का नाम है अनन्या सिंह। आइए जानते हैं कि इनके बारे में विस्तार से।

अनन्या सिंह प्रयागराज से ताल्लुक रखती हैं। स्कूली एजुकेशन भी यहीं से पूरी हुई है। अनन्या बचपन से ही पढ़ाई में बेहद अच्छी रहीं हैं। 10वीं में उन्होंने 96 फीसदी अंक हासिल किए थे, जबकि 98.25 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं और 12वीं में जिला स्तर पर टॉप किया था।

दिल्ली के इस कॉलेज से किया ग्रेजुएशन

अनन्या सिंह दसवीं और बारहवीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आ गईं। उन्होंने यहां के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लिया। इस कॉलेज से अनन्या ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया था।

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि अनन्या सिंह बचपन से ही IAS बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में ही सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी।

पहले प्रयास में हासिल की 51वीं रैंक

आईएएस अफसर अनन्या ने साल भर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की जमकर तैयारी की। वे हर दिन सात से आठ घंटे की पढ़ाई करती थीं। सटीक रणनीति और सही दिशा में प्रयास करने के चलते अनन्या ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली। साल 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया में 51वीं रैंक हासिल की थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *