हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली अपूर्वा यादव बनी IAS टॉपर, कहा- आखिरकार सपना साकार हुआ

जब कोई लड़का या लड़की आपको यह कहता है कि वह हिंदी मीडियम स्कूल का छात्र है तो आपके मन में पहला रिएक्शन क्या होता है. अधिकांश लोगों का मानना है कि हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे काफी कमजोर होते हैं. उन्हें अंग्रेजी नहीं आती होगी. इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के सामने वह कभी कंपटीशन फेस नहीं कर पाएगा. लेकिन आज हम आपको अपूर्व यादव की कहानी सुनाने जा रहे हैं. हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ने वाली अपूर्व यूपीएससी परीक्षा की टॉपर रह चुकी है. ऑल इंडिया 13 रैंक मिला था. अपूर्व कहती है कि मैंने तीन बार यूपीएससी का एग्जाम दिया लेकिन फेल हुई. चौथी बार में आखिरकार में आईएएस अफसर बनी. हालांकि आईएएस बनने से पहले एसडीएम बन चुकी थी. आइए जानते हैं क्या है अपूर्व यादव की कहानी…

अपूर्व कहती है कि हिंदी मीडियम स्कूल से पड़ने के कारण मुझे अंग्रेजी ना के बराबर थी या आप कह सकते हैं कमजोर थी. लेकिन मैंने ठान लिया था कि अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ बनानी है. उसके बाद मैंने इंग्लिश प्रोग्राम देखना शुरू किया. इंग्लिश किताब पढ़ने लगी. घर पर इंग्लिश न्यूज़ पेपर मंगाने लगी.

मैट्रिक इंटर करने के बाद मैंने इंजीनियरिंग की. इसी बीच टीसीएस कंपनी में नौकरी लग गई. मुझे नौकरी लगने के बाद अमेरिका जाने का भी अवसर मिला. लेकिन मेरा मन अमेरिका में नहीं लग रहा था. मेरे मन में कहीं न कहीं अधिकारी बनने का सपना जग चुका था जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहती थी.

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए मैं अमेरिका से भारत लौट आई. यारी जबरदस्त की और यूपीएससी परीक्षा में बैठ गई. किस्मत खराब था और असफल हो गई. लेकिन हिम्मत हारने के बदले मैंने संघर्ष करने का फैसला लिया. दूसरे और तीसरे बार में भी रिजल्ट अच्छा नहीं रहा.

चौथे प्रयास में सफलता हाथ लगी. साल 2016 की बात है मुझे ऑल इंडिया फिर भी रैंक प्राप्त हुए थे.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *