बर्तन बनाने वाले कुम्हार का बेटा बना IAS, UPSC में 512 रैंक हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया
मेरठ में रोहटा ब्लाक के पूठखास गांव निवासी मोहित कुमार पुत्र पीतम सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में 512 रैंक हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया। इसके चलते परिवार में खुशी का माहौल है।
पूठगांव निवासी पीतम सिंह ने बताया कि उनके पुत्र तीस वर्षीय मोहित कुमार मार्च 2023 में 2019 बैच से मैनपुरी में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हुए थे। इसके बाद से ही उन्होंने कई बार प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। किंतु आठवें प्रयास में मोहित को सफलता मिल गई। अभी फिलहाल वह दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ है।

पीतम सिंह ने बताया कि वह नोएडा फेस-2 में वुडलेंड कंपनी में मेंटिनेंस मैनेजर हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी कुसुमलता गृहणी है। फिलहाल, जहां एक तरफ गांव में खुशी का माहौल है। वहीं, रिश्तेदार भी फोन कर बधाई दे रहे हैं।
पीतम सिंह ने बताया कि मोहित के दादा दाताराम गांव में मिट्टी के बर्तन बनाते थे। उनके साथ-साथ परिवार का भी सपना था कि मोहित बड़े अधिकारी बने। क्योंकि वह पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थे। ऐसे में उन्होंने सपना पूरा कर गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया है।
दाताराम ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार को मेहनत करके आगे बढ़ने की सीख दी है। इसलिए जहां एक तरफ उनके बेटे पीतम सिंह ख्याति प्राप्त कंपनी वुडलेंड में मेंटिनेंस मैनेजर हैं। वहीं, पोते मोहित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर गांव में नाम रोशन कर दिया है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं