ट्रेन एक्सीडेंट में हुई घायल तो पति और परिवार वालों ने छोड़ दिया साथ, IAS बनकर प्रीति ने किया कमाल

नई दिल्ली 22 अप्रैल 2023 : आज हम आपको एक ऐसी महिला आईएएस अधिकारी की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसके संघर्षों के बारे में जानकर आप चौक जायेंगे. सोचने पर विवश हो जाएंगे कोई पति अपनी पत्नी के साथ और एक परिवार वाले अपनी बहू बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. हम जिस आईएएस अधिकारी के बारे में बात कर रहे हैं उस आईएएस अधिकारी का नाम है प्रीति बेनीवाल. वह मूल रूप से हरियाणा के डुपेडी गांव की रहने वाली है.

प्रीति बताती है कि एक बार में किसी सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. इसी बीच गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान मेरे साथ हादसा हुआ और मैं घायल हो गई. इलाज के लिए मुझे हॉस्पिटल लाया गया और यहां डॉक्टरों ने 14 दिनों तक इलाज करने के बाद मुझे बेड रेस्ट करने को कर डाला. इस दौरान मेरे पति और परिवार वालों ने भी साथ छोड़ दिया. मैं अकेली हो चुकी थी मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था. मैंने हार मानने के बदले संघर्ष करने का विचार किया.

प्रीति बताती है कि प्रारंभिक पढ़ाई उन्होंने गांव से शुरू की. उनके गांव के बगल में एक गांव है जिसका नाम है पॉप गाना. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा उन्होंने पानीपत से दिया. 12वीं की परीक्षा होने के बाद उन्होंने इसराना कॉलेज से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई की.

इसी दौरान एक सरकारी ग्रामीण बैंक में मुझे क्लर्क की नौकरी करने का अवसर मिला. यहां मैंने 2013 से लेकर 2016 तक काम किया. ग्रामीण बैंक में नौकरी करने के दौरान भी मैं प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारियां करती रही. आप भी कह सकते हैं कि इस बैंक की नौकरी में मेरा मन नहीं लग रहा था.

प्रीति बताती है कि रेल हादसे के बाद सब ने मेरा साथ छोड़ दिया लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारा. मैंने फैसला कर लिया कि मैं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करूंगी और आईएएस अधिकारी बनूंगी. मैंने दो बार परीक्षा दिया और और सफल रही लेकिन तीसरी बार में मैंने सफलता का परचम लहरा दिया. प्रीति ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल करते हुए 754 रैंक हासिल किया। 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *