UPSC में 4 बार फेल हुआ आईआईटी इंजीनियर रचित , पांचवीं बार में आखिरकार बन गए IAS अधिकारी
छह साल तैयारी और चार बार फेल; रचित ने पांचवी बार में क्रैक की UPSC सिविल सेवा परीक्षा, पढ़े इनकी Success Story : रचित गुप्ता मूलरूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने जिले से ही हिंदी मीडियम स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए उन्होंने दूसरे स्कूल में दाखिला लिया। इन्होंने बचपन में ही अपना लक्ष्य तय कर लिया था। स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद रचित ने IIT में दाखिला लेकर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
अपनी पढ़ाई के दौरान रचित ने अपना खर्च खुद उठाना चाहा, जिसके लिए उन्होंने एक कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया। इस कोचिंग सेंटर के माध्यम से रचित ने कुछ समय तक बच्चों को केमिस्ट्री पढ़ाया। हालांकि, इसके बाद कोरोना महामारी के कारण उनकी कोचिंग वाली नौकरी चली गई, जिसके कारण वे अपने घर वापस आ गए।

घर बैठकर कोरोना के दौरान उन्होंने अपने सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा दी, लेकिन इसमें उनका रिजल्ट काफी कम आया था। इसके बाद उन्होंने दूसरा प्रयास किया, लेकिन इस बार भी वो कुछ खास नंबर हासिल न कर सकें। इसके बाद भी हार न मानते हुए उन्होंने तीसरी बार प्रीलिम्स परीक्षा दी, लेकिन इस बार कट ऑफ के बेहद करीब पहुंचकर भी वो फेल हो गए।
तीसरी बार सिविल परीक्षा देने के बाद ही रचित को टीबी हो गया। इसके कारण वे और उनका परिवार काफी निराश हो गया था। रचित ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो पल उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत रखकर अपनी परीक्षा की तैयारी को जारी रखा। 6 महीने तक टीबी की दवाइयां खाते हुए उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की।
टीबी से ठीक होकर रचित ने चौथी बार प्रीलिम्स परीक्षा दी, इसमें उन्होंने सफलता हासिल की, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद वो मेंस में फेल हो गए। रचित ने कहा था कि लगातार चार बार मिली असफलता ने उन्हें तोड़ दिया था, लेकिन चौथी बार में प्रीलिम्स परीक्षा पास करने से उनमें थोड़ा आत्मविश्वास बचा हुआ था।
मेंस परीक्षा में असफलता मिलने के बाद उनके परिवार के सभी सदस्य काफी रोए थे। उस दौरान रचित ने तय कर लिया था कि वे पांचवीं बार भी परीक्षा देंगे और किसी भी हाल में इसमें पास होकर दिखाएंगे। इसके बाद रचित ने 2021 में पांचवी बार परीक्षा दी। हालांकि, इस बार उन्होंने प्रीलिम्स की परीक्षा में बहुत कम प्रश्न अटेम्प्ट किए थे, जिसके बाद उन्हें काफी कम उम्मीद थी कि वो पास हो पाएंगे।
प्रीलिम्स का रिजल्ट आने के बाद रचित और उनके परिवार वालों के खुशी का ठिकाना न था। रचित ने अच्छे नंबरों से सफलता पाई थी, जिसके बाद उन्होंने मेंस के लिए पूरी जी-जीन लगी दी और इस बार रचित की मेहनत रंग लाई। दोनों परीक्षाएं पास करने के बाद रचित इंटरव्यू राउंड में पहुंचे, लेकिन जब इसका रिजल्ट आया, तो उनकी हिम्मत ही नहीं थी कि वो चेक करें।
उनके एक जूनियर ने उन्हें फोन कर के बताया कि उन्होंने इंटरव्यू क्लियर कर लिया है और रचित को बताया कि उन्होंने 286 रैंक हासिल की है। यह रैंक हासिल करने के बाद रचित का सलेक्शन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस हो गया।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं