अभी-अभी : कोरोना ने बिहार के एक औऱ IAS अधिकारी की मौत, नहीं रहे रविशंकर चौधरी

PATNA : कोरोना ने बिहार के एक औऱ आईएएस अधिकारी की जान ले ली है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रविशंकर चौधरी की मौत कोरोना से हो गयी है. 58 साल के रविशंकर चौधरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उनकी मौत हो गयी. कोरोना से संक्रमित होकर बिहार में अब तक दो आईएएस अधिकारियों की मौत हो चुकी है.

रविशंकर चौधरी मूलतः बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. 2011 में उन्हें आईएएस में प्रोन्नति मिली थी. उन्हें स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया गया था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी है. समाचार एजेंसी ANI ने ये खबर दी है.

इससे पहले बिहार के एक और आईएएस अधिकारी विजय रंजन की भी मौत कोरोना के संक्रमण के कारण हो गयी थी. पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर तैनात विजय रंजन की भी मौत एम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *