बिजली मिस्त्री की बिटिया बनी IAS, एसडीएम की नौकरी छोड़ UPSC पास किया, बन गयी DM मैडम

इलेक्ट्रिशियन पिता ने जमीन बेच पढ़ाया, बेटी ने SDM की नौकरी छोड़ UPSC पास किया, सपने पूरे किये : New Delhi : दिल में सच्ची लगन हो तो आर्थिक तंगी आड़े नहीं आती है। यूपीएससी की तैयारी करने वाली एक और लड़की ने इस बात की तस्दीक कर दी है। ग्वालियर की उर्वशी सेंगर ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है।

इन्हें 2020 की परीक्षा में 532 रैंक आई है। इस रैंक के आधार पर उर्वशी को इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज या भारतीय राजस्व सेवा काडर मिलने की संभावना है। उर्वशी बेहद सामान्य परिवार से आती हैं। पिता ग्वालियर में ही इलेक्ट्रिशियन हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए पहले ही जमीन बेच दी थी। उर्वशी की पढ़ाई स्कॉलरशिप के पैसों से कॉलेज तक हुई। इसके बाद इन्हें यूपीएससी की तैयारी करने थी तो घर पर ही तैयारी शुरू कर दी। मगर, दो बार प्री-लिम्स एग्जाम नहीं निकला।

दिल्ली में की तैयारी
होम स्टडी से दो प्रयास में फेल होने के बाद उर्वशी दिल्ली आ गईं। यहां पढ़ने के लिए कोचिंग ज्वाइन की, लेकिन फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में दूसरी कोचिंग में खुद एक काम भी पकड़ लिया। दिन में उस कोचिंग का काम करती थीं और शाम को अपनी कोचिंग में जाकर क्लास करती थीं। रहने के लिए कैमरे के पैसे देने में सक्षम नहीं थी। ऐसे में एक रिश्तेदार के यहां रहना शुरू किया। उनके घर पर रहकर ही पढाई की और यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

यूपीपीएससी में आई थी 54वीं रैंक
उर्वशी बताती हैं कि यूपीएससी की तैयारी करने के दौरान उन्हें यूपीपीएससी की परीक्षा में 54वीं रैंक आ गई थी। एसडीएम का पद मिला था, लेकिन उस आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। उनके मन में बस ये था कि मुझे यूपीएससी तो यूपीएससी ही करना है। अपनी योग्यता को बरखने के लिए यूपीपीएससी की परीक्षा दे दी थी। इस परीक्षा के रिजल्ट ने उनका मनोबल बढ़ाया और फिर वह यूपीएससी भी पास की। इनकी प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई ग्वालियर के बादलगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है। फिर 2015 में बीएससी और भूगोल से पीजी पास किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *