यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, सफर के दौरान गलती से भी ना भूलें यह कागज, देना पड़ सकता है जुर्माना

ट्रेन में सफर के दौरान गलती से भी ना भूलें यह डॉक्यूमेंट, देना पड़ सकता है जुर्माना : अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर देख लें कि आपके पास आपका ट्रेन टिकट (Train Ticket) और फोटो आईडी कार्ड (ID card) हैं या नहीं. अगर आप सफर के दौरान इन्हें साथ में रखना भूले तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं. खासतौर से तब जब आपके पास आपका परिचय पत्र ना हो. इतना ही नहीं आप आगे की यात्रा भी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इंडियन रेलवे (Indian railway) के नियमों के मुताबिक इस स्थिति यह माना जाएगा कि आप बगैर टिकट यात्रा कर रहे हैं.

अब टीटीई टिकट चेक करने के दौरान आपका फोटो आईडी प्रूफ भी मांग सकता है. अगर आपके पास आईडी प्रूफ नहीं है तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है. ऐसा होने पर आपको यात्रा से वंचित तो रखा ही जाएगा साथ ही जुर्माना भी देना पड़ेगा. अगर आप फिजिकल फोटो आईजी साथ नहीं रख पाते हैं या किसी वजह से भूल जाते है तो घबराएं नहीं, आप अपने मोबाइल में रखी आईडी कार्ड की डिजिटल कॉपी भी टीटीई को दिखा सकते हैं.

डिज़ीलॉकर में डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखें
आपको बता दें कि अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने डिज़ीलॉकर की सुविधा दी है. इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट समेत सभी डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं. ताकि कभी अचानक इनकी जरूरत पड़ जाएं तो आपको परेशान न होना पड़े और आपका काम भी हो जाए.

आईडी प्रूफ के तौर पर इन्हें इस्तेमाल करने की है परमिशन
इंडियन रेलवे ने वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, कॉलेज आईडी कार्ड, राष्ट्रीकृत बैंक की पासबुक, बैंक क्रेडिट कार्ड को पहचान पत्र के रूप में यूज करने की मंजूरी देता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *