बिहार में अगर नहीं है बैंक एकाउंट तो भी सरकार देगी दिल्ली-मुम्बई से आने वालों को 1000 रूपये

बिना बैंक खाते वाले प्रवासियाें को भी एक-एक हजार मिलेंगे : अब बिहार में बैंक खाता नहीं रखने वाले प्रवासियों को भी प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता की राशि मिलेगी। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि अब तक बिहार राज्य के उन्हीं प्रवासी मजदूरों को ही सहायता राशि देने का निर्देश था जिनका बैंक खाता बिहार में था। पर अब राज्य सरकार ने राज्य के बाहर के बैंक खाता वालों को भी सहायता राशि देने का निर्णय किया है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

प्रवासियों को लाने का अभियान और तेज होगासीएम ने मुख्य सचिव को दिया कार्रवाई का अादेश, अब तक 1026 ट्रेनों से 15. 41 लाख प्रवासी अाए : लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को राज्य में वापस लाने का अभियान और तेज किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार को इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि वैसे सभी राज्यों से संपर्क किया जाना चाहिए जहां से प्रवासी लौटना चाहते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की स्थिति की समीक्षा के लिए की गई बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने दी। आईपीआरडी सचिव ने बताया कि जो भी लोग भी हराना चाहते हैं उन सबों को सरकार हर हाल में वापस लाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *