प्रेमिका हो तो एेसी, वीडियो कॉल पर प्रेमी से कर ली शादी, दीवाना फिल्म के गाने से हुए थे आकर्षित

पटना : प्रेमी जोड़े की मंगलवार रात की घटना सहरसा जिले में चर्चा का विषय बना है। बने भी क्यों नहीं, पुलिस भी दो प्रेमी जोड़े के जवाब सुनकर हैरान है। दरअसल, महिषी पुलिस ने गश्ती के दौरान मंगलवार की शाम लड़के-लड़की को बलुवाहा पुल के पास आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर गई, जहां महिला आरक्षी ने जब युवती से लड़के के साथ संबंध के बारे में पूछा तो उसका जवाब हैरत में डालने वाला था। युवती ने कहा कि उसने लड़के से वीडियो कॉल पर शादी की है और दोनों फोन पर बात करने के बाद एक-दूसरे के साथ यहां पर हैं। उसने बताया कि उसे और उसके प्रेमी को दीवाना फिल्म का गाना आकर्षित किया था। मामले को बढ़ता देख महिषी पुलिस ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद परिजन भी दोनों को साथ ले जाने से इंकार कर दिए और दोनों की भगवती तारा स्थान में शादी करा दी।

फोन पर बातचीत से शुरू हुई थी प्यार की कहानी
बता दें कि सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुवाहा गांव से पकड़े गए प्रेमी जोड़े सहरसा के नहीं हैं। लड़का दरभंगा जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के कदवारा गांव निवासी सुरेश राय का बेटा है। जबकि युवती रोशनी कुमार मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा खाप गांव निवासी महेन्द्र यादव की बेटी है। दोनों फोन पर बात कर सहरसा जिला के महिषी में एक-दूसरे से मिलने पहुंचे थे। युवती रोशनी ने बताया कि वह अपने बहनोई के साथ राजस्थान में रहती थी, जहां से मोबाइल पर बात कर अपने प्रेमी के कहने पर यहां आई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *