एम्स से मेडिकल करना है तो सामान्य बच्चों को लाना होगा कम से कम 705 अंक, कम नंबर को एडमिशन नहीं

PATNA-कठिन परीक्षा, सामान्य वर्ग में 705 से कम अंक तो दिल्ली एम्स में प्रवेश नहीं : देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल एजुकेशन संस्थान दिल्ली एम्स में 2021-22 के लिए नीट यूजी में 720 में से 705 से कम अंक हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। दरअसल, इस साल के नीट यूजी में 203 छात्रों को 700 या अधिक अंक मिले हैं।

दिल्ली एम्स में कुल 107 सीट हैं, जिनमें सामान्य वर्ग के लिए केवल 51 सीटें हैं। एससी कैटेगिरी के दो, एसटी में एक व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में करीब 11 छात्रों को 700 या इससे ज्यादा अंक मिले हैं। ओबीसी एनसीएल में 10 छात्रों के 700 या इससे अधिक अंक है। देश के टॉप एम्स में इस बार दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स का दबदबा रहेगा।

दिल्ली के 20 छात्रों को 700 या इससे अधिक, 356 को 650 से 699 अंक मिले हैं। राजस्थान के 25 छात्रों ने 700 तथा 704 छात्रों ने 650 से 699 अंक प्राप्त किए हैं। यूपी के 13 छात्रों को 700 से 720 अंक तथा 370 छात्रों को 650 से 699 अंकों के बीच मिले हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के दरभंगा की बकरी वाली दीदियों ने करोड़ों की कंपनी बना लिया…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *