IGIMS का सबसे बड़ा डाक्टर अपना इलाज PVT हा​स्पिटल मेदांता में करवा रहा है, CM मिलने पहुंचे हैं

पटना के आइजीएमएस में इलाज करवाने के लिए पटना सहित बिहार के लाखों लोग रोज पटना पहुंचते हैं। महिनों डाक्टर से मिलने के लिए इंतजार करते हैं। इनमें से किसी को आसानी से बेड मिलता है तो किसी को नहीं मिलता। कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है बिहार की जनता के लिए पीएमसीएच से भी अच्छा कोई हॉस्पिटल है तो वह आईजीएमएस है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आइजीएमएस हॉस्पिटल के सबसे बड़े डॉक्टर अर्थात डायरेक्टर जब बीमार होते हैं तो वह अपना इलाज आईजीएमएस में नहीं बल्कि पटना की सबसे महंगें हॉस्पिटल मेदांता में करवाते हैं। एक बड़ा सा एसी हॉल बुक करवाया जाता है। यहां आराम से वह अपना इलाज करवाते हैं। हैं। हालचाल जानने सीएम नीतीश कुमार पहुंचते हैं।

फेसबुक पर अभिनव सिंह कहते हैं मुख्यमंत्री जी जिनका हाल चाल ले रहे हैं वे कोई साधारण व्यक्ति नही वल्कि बिहार का नामचीन सरकारी अस्पताल IGMS के निर्देश​क डॉक्टर सुनील कुमार है । ताज्जुब की बात यह है कि ये अपना इलाज उस अस्पताल में नही करवा रहे हैं जहां ये जनाब निर्देशक हैं बल्कि प्राइवेट मेदांता ( पटना ) में भर्ती हुए ..सोचिये सूरतेहाल अस्पतालों का … मुख्यमंत्री अपनी आँख का ऑपरेशन लायक भी नही समझते और एक अस्पताल निर्देशक …. ?

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *